1 घंटे की देरी और सिंगर से कर बैठे लड़ाई, ओपी नय्यर ने 3 साल तक नहीं की बात

भारतीय ऑडियंस को प्यार की धुनों पर नचाने वाले ओपी नय्यर यानी ओम प्रकाश नय्यार की 16 जनवरी को बर्थ एनिलवर्सरी है. इस उनका जन्म भारत की आजादी से पहले लाहौर में 16 जनवरी 1926 को हुआ था.

वह एक सिंगर-सॉन्गराइटर, म्यूजिक प्रोड्यूसर और म्यूजिशियन थे. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को एक से बढ़कर हिट गाने दिए. उन्होंने अपने दौर के लगभग सभी बड़े सिंगर्स- लता मंगेशकर, आशा भोसले, गीता दत्त, मोहम्मद रफी और महेंद्र कपूर के साथ काम किया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ओ.पी. नय्यर और रफी के बीच एक मामूली सी बात पर झगड़ा हो गया था.

दरअसल, ओपी नय्यर ने 1949 में जब फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा, उसके कुछ समय बाद ही उन्होंने मोहम्मद रफी (Md. Rafi Song) के साथ काम करना शुरू कर दिया था. दोनों ने कई सुपरहिट गाने बनाए. लेकिन एक वक्त ऐसा आया दोनों की दोस्ती में दरार आ गई. वजह सिर्फ मो. रफी का 1 घंटे देरी से रिकॉर्डिंग स्टुडियो पर पहुंचना था, जोकि ओपी नय्यर को रास नहीं आया.

किस्सा कुछ यूं है, साल 1969 में मोहम्मद रफी और ओपी नय्यर एक फिल्म के गाने के लिए रिकॉर्डिंग करनी थी. ओपी नय्यर वक्त से पहुंच गए जबकि मो. रफी 1 घंटे की देरी से आए. मो. रफी के लेट आने से नय्यर साब भड़क गए. उन्होंने मौके पर ही मो. रफी से बहस कर ली और बात इतनी बड़ी की झगड़ा हो गया.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *