1 लाख एडवांस, 3 बार रेकी और 13KM दूर कमरा.फुलप्रूफ प्लानिंग से की गई सलमान खान के घर फायरिंग

बॉलीवड के भाईजान सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं. पुलिस ने फायरिंग करने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जांच में यह बात भी साफ हो चुकी है कि दोनों हमलावरों ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के इशारे पर ही सलमान के घर पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया.

अब पता चला है कि शूटर सागर पाल पहले से ही लॉरेंस गैंग के संपर्क में था. जबकि, विक्की गुप्ता ने बाद में इस गैंग को ज्वाइन किया.

शूटर सागर पाल दो साल तक हरियाणा में रह चुका है. इस दौरान ही वह लॉरेंस गैंग के नजदीक आया था. दूसरे आरोपी विक्की गुप्ता ने बाद में सागर को जॉइन किया था. जांच में यह भी पता चला है कि दोनों हमलावर एक भारतीय नंबर से लगातार संपर्क में थे. अब उस नंबर की भी जांच करवाई जा रही है. पता लगाया जा रहा है कि वो नंबर किसका है.

बता दें, एक्टर सलमान खान के घर पर 14 अप्रैल को गोलीबारी की गई थी. वारदात को अंजाम देने से पहले हमलावरों ने सलमान के घर के आसपास 3 बार रेकी की थी. दोनों आरोपियों को गुजरात के कच्छ से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी बिहार के चंपारण के रहने वाले हैं. मुंबई पुलिस के मुताबिक, हमलावरों को 29 फरवरी से 1 मार्च के बीच सलमान खान के घर से महज एक किलोमीटर दूर होटल ताज लैंड्स एंड के पास देखा गया था.

एक लाख रुपये मिले एडवांस में

मामले में एक और खुलासा ये भी हुआ है कि हमले को अंजाम देने से पहले हमलावरों को एक लाख रुपए बतौर एडवांस मिले थे. इसी से दोनों ने किराए का घर भी लिया. बाइक खरीदी और अपने रोजाना का खर्च भी चलाया. दोनों ने पनवेल में स्थित सलमान खान के फार्म हाउस से करीब 13 किलोमीटर दूर एक घर किराए पर लिया था. यहां से ही दोनों फार्म हाउस की रेकी किया करते थे. काम को अंजाम तक पहुंचाने के बाद दोनों को बाकी का पैसा देने का वादा किया गया था. इसिलए उन्होंने 28 फरवरी को चंपारण से मुंबई सेंट्रल की यात्रा की.

18 मार्च को गए चंपारण, फिर लौटे

पनवेल में कुछ दिनों तक रहने के बाद दोनों होली पर 18 मार्च को चंपारण चले गए. हालांकि, 1 अप्रैल को दोनों लौट आए. इसके बाद 14 अप्रैल की सुबह 5 बजे मोटरसाइकिल पर सवार होकर दोनों ने ब्रांद्रा में सलमान खान के घर (गैलेक्सी अपार्टमेंट) पर 5 राउंड फायरिंग की. 4 गोलियां दीवार पर लगीं, जबकि एक गोली उनके घर की उस गैलरी में जा लगी, जहां सलमान अक्सर खड़े होकर अपने फैंस का अभिवादन करते हैं.

विक्की चला रहा था बाइक, सागर ने की फायरिंग

गोली बाइक पर पीछे बैठे हमलावर सागर पाल ने चलाई थी. जबकि, विक्की गुप्ता बाइक चला रहा था. बाइक चलाते समय विक्की लॉरेंस गैंग के संपर्क में भी बना हुआ था. हमलावर विक्की और सागर को मुंबई पुलिस की एक टीम फ्लाइट से मुंबई लाई. फिर दोनों को कोर्ट में पेश करके 25 अप्रैल तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. फिलहाल, मामले में जांच जारी है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *