10 छक्के, 136 रन…टीम इंडिया का ये बल्लेबाज बना सिक्सर मशीन, अब रोहित शर्मा बुरा फंस गए!

टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल इस वक्त यूपी टी20 लीग में खेल रहे हैं जहां उनका बल्ला रनों की बरसात कर रहा है. ध्रुव जुरेल ने नोएडा सुपरकिंग्स के खिलाफ तूफानी अर्धशतक लगाने के बाद अब काशी रूद्राज़ के खिलाफ कमाल की अर्धशतकीय पारी खेली है. ध्रुव जुरेल ने काशी के खिलाफ 34 गेंदों में 66 रन कूट डाले. जुरेल की इस पारी के दम पर गोरखपुर ने 20 ओवर में 173 रन बनाए.
जुरेल ने लगाए 10 छक्के
ध्रुव जुरेल ने यूपी टी20 लीग में 10 छक्के लगा दिए हैं. काशी के खिलाफ 5 छक्के लगाने से पहले जुरेल ने नोएडा सुपरकिंग्स के खिलाफ भी 5 छक्के जड़े थे. ध्रुव ने दिखा दिया है कि वो रंग में हैं और अब वो दलीप ट्रॉफी के लिए भी तैयार हैं. दलीप ट्रॉफी में अगर जुरेल का बल्ला रन उगलता है तो रोहित शर्मा बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं.

Dhruv Jurels unmatched skill — the 4⃣s and 6⃣s keep coming!#CricketKaMahaSangram — Watch live for free on @JioCinema and @Sports18. @UPCACricket#UPT20 #UPT20League #Cricket #UttarPradeshCricket pic.twitter.com/Eq43Y9k0G5
— UP T20 League (@t20uttarpradesh) August 27, 2024

रोहित की टेंशन बढ़ेगी
ध्रुव जुरेल की ये पारी कहीं ना कहीं रोहित शर्मा के लिए टेंशन की वजह रहेगी. वो इसलिए क्योंकि ध्रुव जुरेल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेले थे जहां उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था. अब बांग्लादेश के खिलाफ अगले महीने से टेस्ट सीरीज है, और अभी ये नहीं पता कि इस खिलाड़ी को स्क्वाड में मौका मिलेगा या नहीं. वो इसलिए क्योंकि ऋषभ पंत की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी हो चुकी है और जुरेल का अब खेलना मुश्किल है. जुरेल को टेस्ट स्क्वाड में जगह तो मिल सकती है लेकिन उनका प्लेइंग इलेवन में रहना बेहद मुश्किल होगा. ध्रुव जुरेल ने 3 टेस्ट की चार पारियों में 63.33 की औसत से 190 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है. इसके अलावा वो दो टी20 मैच भी खेल चुके हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *