IPL 2024, KKR vs RR: कोलकाता में गरजा बटलर का बल्ला, कोहली के विराट रिकॉर्ड से बस एक कदम दूर

IPL 2024, KKR vs RR, Jos Buttler Century: कोलकाता नाइटराइडर्स के होम ग्राउंड पर राजस्थान रॉयल्स के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर का बल्ला जमकर चला। उन्होंने केकेआर के खिलाफ न केवल शतक जड़ा, बल्कि अपनी टीम को जीत भी दिलाई।

जोस बटलर ने 178.33 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। उन्होंने 55 गेंदों पर शतक पूरा किया और 60 गेंदों पर 9 चौके और 6 छक्के की मदद से नाबाद 107 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। बटलर का यह आईपीएल के 17वें सीजन में दूसरा शतक है। इससे पहले बटलर ने आरसीबी के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी और टीम को जीत भी दिलाई थी। इसी शतक के साथ बटलर नेआईपीएल करियर का 7वां शतक जड़ा।

कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 223 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अंतिम गेंद पर जीत हासिल की।

कोहली से बस एक कदम दूर

केकेआर के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले जोस बटलर आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के रिकॉर्ड से बस एक कदम दूर हैं। विराट कोहली ने आईपीएल में सबसे ज्यादा 8 शतक जड़ हैं। इस शतकीय पारी के बाद जोस बटलर उनसे बस एक कदम दूर हैं। बटलर ने आईपीएल करियर का 7वां शतक जड़ा। वहीं, उन्होंने क्रिस गेल को शतक के मामले में पीछे छोड़ दिया। क्रिस गेल 6 शतक के साथ तीसरे नंबर पर हैं।

8वें नंबर पर पहुंचे बटलर

आईपीएल के 17वें सीजन में जोस बटलर का बल्ला जमकर चल रहा है। उन्होंने 6 मैचों में 147.92 की स्ट्राइक रेट से और 62.50 की औसत से 250 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान कुल 22 चौके और 10 छक्के जमाए हैं। वे टॉस स्कोरर की लिस्ट में 8वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

आईपीएल 2024 में शतक जमाए वाले खिलाड़ी

आईपीएल के 17वें सीजन के 31 मुकाबले में कुल 6 शतक लग चुके हैं। जोस बटलर के नाम सबसे ज्यादा शतक है। उन्होंने 6 पारियों में कुल दो शतक जमाए हैं। इसके अलावा ट्रेविस हेड, सुनील

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *