10 लाख रुपये दिए, वापस मांगे 1 करोड़… परेशान होकर दोस्त ने ही रची वकील की हत्या की साजिश

झारखंड की राजधानी रांची में हाईकोर्ट के वकील पर हुए जानलेवा हमले के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों में घायल वकील का दोस्त भी शामिल है. वह इस घटना का मुख्य आरोपी है. उसने बकाया रुपयों को लेकर वकील पर भाड़े के शूटरों से गोली चलवाई थी. गोली वकील के पेट में लगी थी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

शातिर दोस्त ने पुलिस को गुमराह करने के लिए खुद ही वकील पर अज्ञात हमलावरों द्वारा गोली मारने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इस बीच पुलिस कई बार केस में उलझती रही. इस मामले में घायल वकील के महिला वकील के दोस्त से भी पूछताछ की गई थी. वह मुंबई हाईकोर्ट में वकील है. जांच के दौरान तत्कालीन थानेदार ने उन्हें धमकाया था, जिससे तंग आकर महिला वकील ने सुसाइड की कोशिश की थी. बाद में थानेदार को लाइन हाजिर किया गया था. 41 दिन की जांच के बाद पुलिस ने घटना का खुलासा किया है.

11 जनवरी को मारी थी हाईकोर्ट के वकील को गोली

11 जनवरी को झारखंड हाईकोर्ट के वकील रविशंकर मिश्रा को रांची के सुखदेवनगर थाना अंतर्गत राजाहता मोहल्ले में अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी थी. गोली लगने से वह गभीर रूप से घायल हो गए थे. घायल वकील के दोस्त विक्रम अग्रवाल ने इसकी जानकारी पुलिस को देते हुए अज्ञात हमलावरों पर मुकदमा दर्ज करवाया था. SSP के निर्देश पर सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने घटना के खुलासे के लिए DSP के नेतृत्व में SIT टीम का गठन किया था.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *