GATE Topper 2024: शुगर मिल कर्मचारी की बेटी बनी सेकेंड टॉपर, नौकरी छोड़ की थी तैयारी

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक अच्छी खबर सामने आ रही है. यहां शुगर मिल के कर्मचारी प्रदीप विश्नोई की बेटी प्रियांशी विश्नोई ने GATE Exam 2024 में ऑल इंडिया सेकेंड रैंक हासिल की है. प्रियांशी ने 10वीं और 12वीं मधुर मेमोरियल पब्लिक स्कूल स्योहारा से की. इसके बाद दिल्ली विश्वविद्यालय के दयाल सिंह कॉलेज से साल [2015-2018] के बीच बीएससी ऑनर्स की पढ़ाई की. इसके बाद आईआईटी मद्रास, चेन्नई से केमेस्ट्री में साल [2018-2020] में एमएससी की डिग्री हासिल की.

प्रियांशी नेपहले सितंबर 2020 से जनवरी 2023 तक एड-टेक कंपनी बायजूज़ में एसोसिएट/सीनियर एसोसिएट कंटेंट डेवलपर के रूप में भी नौकरी की थी. उन्होंने इंडिया टुडे को बताया कि मैंने GATE (ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग) की तैयारी के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी थी.

आइए, अब थोड़ा GATE के बारे में जानते हैं, GATE परीक्षा GATE समिति द्वारा आयोजित की गई थी, जिसमें मानव संसाधन विकास मंत्रालय, राष्ट्रीय समन्वय बोर्ड और शिक्षा विभाग की ओर से IIS और सात अन्य IIT के संकाय सदस्य शामिल थे. GATE परीक्षा के आयोजन के पीछे मुख्य उद्देश्य इंजीनियरिंग और विज्ञान जैसे विषयों में छात्रों के ज्ञान का परीक्षण करना होता है. इसी गेट स्कोर कार्ड का उपयोग करके कई पीएसयू (सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम) द्वारा इंडियन ऑयल, ओएनजीसी, GAIL, हिंदुस्तान पेट्रोलियम आदि में उपलब्ध नौकरियों के लिए आवेदकों की भर्ती की जाती है.

बता दें कि प्रियांशी स्योहारा बिजनौर जिले में रहती हैं. उनके पिता स्योहारा शुगर मिल में काम करते थे. अपनी नौकरी छोड़ने के बाद, वह अपने गृहनगर स्योहारा चली आईं और GATE की तैयारी करने लगीं. जब इंडिया टुडे ने प्रियांशी से पूछा कि आपकी पहली पसंद कौन-सा PSU है जिसके लिए उन्होंने GATE की तैयारी करके ऑल इंडिया में दूसरा स्थान हासिल किया. इसके जवाब में प्रियांशी ने बताया कि मेरी पहली पसंद ONGC और DRDO थी. अब मैं वहीं अपना फ्यूचर बनाना चाहती हूं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *