10 साल से डीप फ्रीजर में हैं आशुतोष महाराज, शिष्या ने गुरु के लिए ली थी समाधि, अब डॉक्टर ने ये बताया
करीब 10 साल पहले ज्योति जागृति संस्थान के संस्थापक आशुतोष महाराज ने समाधि ली थी, तब से लेकर अब तक उनका शरीर डीप फ्रीजर में रखा हुआ है. वहीं, यूपी की राजधानी लखनऊ में पिछले महीने तब सनसनी मची थी जब आशुतोष महाराज की शिष्या साध्वी गुरु मां आशुतोषांबरी ने 28 जनवरी को समाधि ली थी. उन्होंने अपने शिष्यों के लिए एक वीडियो बनाकर संदेश दिया था कि वह अपने गुरु आशुतोष महाराज को वापस लाने के लिए समाधि ले रही हैं. समाधि लेने के एक महीने बाद न तो आशुतोष महाराज समाधि से लौटे और न ही उनकी शिष्या.
दरअसल, लखनऊ के आनंद आश्रम में साध्वी आशुतोषांबरी ने बीते 24 जनवरी 2024 को ये कहते हुए समाधि ले ली थी कि वो महीने भर के अंदर अपने गुरु आशुतोष महाराज को भी समाधि से वापस बुला लेंगी और खुद भी समाधि से लौट आएंगी. मगर एक महीना बीत जाने के बाद भी ना आशुतोष महाराज समाधि से वापस लौटे हैं और न ही उन्हें बुलाने के लिए समाधि में गईं उनकी शिष्या आशुतोषांबरी के शरीर में कोई हलचल है.
बता दें कि समाधि से ठीक पहले साध्वी आशुतोषांबरी ने अपने शिष्यों के लिए एक वीडियो बनाकर संदेश दिया था कि वह अपने गुरु ज्योति जागृति संस्थान के संस्थापक आशुतोष महाराज को उनके शरीर में वापस लाने के लिए समाधि ले रही हैं. उनके मुताबिक 10 साल पहले उनके गुरु आशुतोष महाराज ने समाधि ली थी. आशुतोषांबरी ने दावा किया था कि वह महाराज को वापस शरीर में ले आएंगी. उनकी चेतना आ जायेगी. उसके बाद मैं वापस अपने शरीर में जीवित हो जाउंगी.
एक महीने से समाधि में शिष्या
गौरतलब है कि लखनऊ की जानकीपुरम सीतापुर रोड स्थित आनंद आश्रम जो किस 25 साल पुराना है. गुरु मां आशुतोष्मबरी ने 28 जनवरी को समाधि ली थी और उससे पहले एक वीडियो भी जारी किया था. वहीं बीते एक महीने से उनका शरीर आश्रम में है. उनके शरीर में कई तरह के लेप लगे हैं. उनके शिष्या दिन रात खयाल रख रहे हैं. अब आनंद आश्रम में साध्वी आशुतोषांबरी के अनुयायियों ने उनके इर्द गिर्द समाधि से वापस लाने के लिए हवन शुरू कर दिया है.