होंडा मोटरसाइकिल की सेल्स 86 प्रतिशत बढ़ी, रूरल डिमांड ने पकड़ी रफ्तार

बड़ी टू-व्हीलर कंपनियों में शामिल होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) की फरवरी में सेल्स वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 86 प्रतिशत बढ़ी है। पिछले महीने कंपनी ने 4,85,711 यूनिट्स बेची हैं। पिछले वर्ष के इसी महीने में यह सेल्स 2,47,195 यूनिट्स की थी। कंपनी ने बताया कि देश में उसकी होलसेल्स 4,13,967 यूनिट्स की रही है। पिछले वर्ष फरवरी में यह 2,27,084 यूनिट्स की थी।

जापान की इस कंपनी के पास मोटरसाइकिल्स और स्कूटर्स की बड़ी रेंज है। स्कूटर के मार्केट में यह Activa के साथ कई वर्षों में पहले स्थान पर है। कंपनी की सेल्स में रूरल डिमांड का बड़ा योगदान है। HMSI को उम्मीद है कि आगामी महीनों में भी टू-व्हीलर सेगमेंट में ग्रोथ की रफ्तार बरकरार रहेगी।

हाल ही में HMSI ने SP125 स्पोर्ट्स एडिशन मोटरसाइकिल लॉन्च की थी। इसका प्राइस 90,567 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। यह देश भर में होंडा रेड विंग डीलरशिप्स पर उपलब्ध होगी। इस मोटरसाइकिल में पहले से बेहतर टैंक डिजाइन, मैट मफलर कवर और नए ग्राफिक्स दिए गए हैं। यह Decent Blue Metallic और Heavy Grey Metallic कलर्स में उपलब्ध होगी। इसमें ब्राइट LED हेडलैम्प, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। इसके इंस्ट्रूमेंट कंसोल में गियर पोजिशन इंडिकेटर के साथ माइलेज से जुड़ी जानकारी भी मिलेगी। SP125 स्पोर्ट्स एडिशन में 123.94 cc, सिंगल सिलेंडर BS 6, OBD2 कम्प्लायंट PGM-FI इंजन है, जो 8 kW की पावर और 10.9 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी इसके साथ स्पेशल 10 वर्ष की वॉरंटी दे रही है जिसमें तीन वर्ष की स्टैंडर्ड वॉरंटी और सात वर्ष की वैकल्पिक वॉरंटी शामिल है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *