100 टेस्ट खेलने वाले 14वें भारतीय बने अश्विन, क्या आप जानते हैं बाकी 13 नाम, सबसे पहले किसने छुआ था यह मकाम
सुनील गावस्कर 100 टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले पहले भारतीय थे. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ लाहौर में यह उपलब्धि अपने नाम की थी. यह चेतन शर्मा का डेब्यू मैच भी था. गावस्कर टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर भी हैं । दिलीप वेंगसरकर भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले दूसरे क्रिकेटर बने. उन्होंने 24 नवंबर 1988 को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में यह मकाम हासिल किया ।
कपिल देव तीसरे भारतीय हैं, जिन्होंने 100 टेस्ट खेलने वाले क्रिकेटरों के क्लब में एंट्री की. उन्होंने 15 नवंबर 1989 को पाकिस्तान के खिलाफ कराची में अपना 100वां टेस्ट मैच खेला. यह सचिन तेंदुलकर का डेब्यू टेस्ट भी था.कपिल देव के करीब 13 साल बाद सचिन तेंदुलकर ने 100 टेस्ट के इस एलीट क्लब में एंट्री मारी. सचिन तेंदुलकर ने 5 सितंबर 2002 को इंग्लैंड के खिलाफ लंदन में अपना 100वां टेस्ट मैच खेला ।
अनिल कुंबले 100 टेस्ट मैच खेलने वाले पांचवें भारतीय बने. उन्होंने 18 दिसंबर 2005 को श्रीलंका के खिलाफ अहमदाबाद में यह उपलब्धि हासिल की. राहुल द्रविड़ ने 2006, सौरभ गांगुली ने 2007, वीवीएस लक्ष्मण ने 2008 और वीरेंद्र सहवाग ने 2012 में अपना 100वां टेस्ट मैच खेला.
हरभजन सिंह, इशांत शर्मा, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा भी 100 से अधिक टेस्ट मैच खेल चुके हैं. भज्जी ने 2013, इशांत ने 2021, विराट ने 2022 और पुजारा ने 2023 में अपना 100वां टेस्ट मैच खेला. इनमें से हरभजन सिंह को छोड़कर बाकी सभी खिलाड़ी अब भी क्रिकेट खेल रहे हैं. सचिन तेंदुलकर के नाम सबसे अधिक 200 टेस्ट मैच खेलने का विश्व रिकॉर्ड है. राहुल द्रविड़ ने 164 टेस्ट मैच खेले हैं. इन दोनों के अलावा कोई भी भारतीय 150 टेस्ट मैच का आंकड़ा नहीं छू सका है.