1000 करोड़ में बनने वाली फिल्म में ऐसा होगा महेश बाबू का लुक! नई तस्वीरें वायरल
साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू इसी साल जनवरी में रिलीज हुई फिल्म ‘गुंटूर करम’ में नजर आए थे. अब महेश बाबू अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. इस प्रोजेक्ट के लिए उन्होंने RRR के डायरेक्टर राजामौली के साथ हाथ मिलाया है. लंबे समय से एसएस राजामौली और महेश बाबू की फिल्म SSMB29 को लेकर कोई ना कोई खबर आती रहती है. इसी बीच अब हमेश बाबू का नया लुक सामने आया है, जिसे देखकर लग रहा है कि लुक एक्टर ने अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए अपनाया है.
महेश बाबू ने अपने नए लुक से फैन्स को चौंका दिया है. हाल ही में एक्टर और उनकी पत्नी ने भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए तेलंगाना के सीएम को 50 लाख रुपये का चेक सौंपा. इस दौरान सुपरस्टार को दाढ़ी और लंबे बालों वाले लुक में देखा गया, जिसको लेकर अब लोगों ने अलग-अलग तरह का रिएक्शन देना शुरू कर दिया है.
Superstar @urstrulyMahesh and his wife #Namrata have donated ₹50 lakhs to the Chief Minister’s Relief Fund and presented the check to CM @revanth_anumula at his Jubilee Hills residence. Additionally, Mahesh Babu donated another ₹10 lakhs on behalf of AMB. @TelanganaCMO pic.twitter.com/T5rK0xS9Gr
— 𝐕𝐚𝐦𝐬𝐢𝐒𝐡𝐞𝐤𝐚𝐫 (@UrsVamsiShekar) September 23, 2024
पहली बार अलग अवतार में दिखे महेश बाबू
50 लाख का चेक सौंपने के लिए महेश बाबू ने तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी से मुलाकात की. इस मौके के दौरान महेश बाबू दाढ़ी, बढ़ी हुई मूंछों और लंबे बालों में दिख रहे हैं. लगभग ढाई दशक के करियर में महेश को पहली बार इस तरह के लुक में देखा गया है. अचानक नए अवतार में दिखने पर महेश बाबू के फैंस कंफ्यूज हो गए हैं कि ये वाकई महेश बाबू ही हैं या उनका कोई हमशक्ल.
Indian John wick @urstrulyMahesh #MaheshBabu𓃵 #SSMB29 pic.twitter.com/J4Iq8GLz0I
— apathetic man (@apathetic_man7) September 23, 2024
एक्टर का ये लुक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. कुछ फैन्स को उनका नया लुक काफी पसंद आ रहा है तो कुछ उनके लुक को लेकर मीम्स बना रहे हैं. महेश बाबू के दाढ़ी वाले लुक पर कुछ लोग उन्हें ‘इंडियन जॉन विक’ भी कह रहे हैं.
महेश बाबू की पिता से हुई तुलना
इसके साथ ही, एक्टर के लुक की तुलना उनके पिता कृष्णा के लंबे बालों वाले लुक से भी की जा रही है. इसके अलावा, कई लोगों ने उनके लुक की तारीफ करते हुए कहा है कि ये कीयानू रीव्स (कैनेडियन एक्टर) के जैसे लग रहे हैं. महेश बाबू कैजुअल टी-शर्ट के साथ डेनिम जींस पहने नजर आ रहे हैं.
कब शुरू होगी इस प्रोजेक्ट की शूटिंग?
RRR की वर्ल्डवाइड सक्सेस के बाद एसएस राजामौली इन दिनों महेश बाबू के साथ अपनी अगली फिल्म SSMB29 को लेकर बिज़ी चल रहे हैं. फिलहाल फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम चल रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी शूटिंग इस साल के आखिर यानी दिसंबर या अगले साल जनवरी में शुरू हो सकती है.
भारी भरकम बजट में बनेगी फिल्म
राजामौली का ये प्रोजेक्ट एक एडवेंचर ड्रामा होगा. महेश बाबू ने फिल्म के लिए बाल बढ़ाए हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म का पहला शेड्यूल जर्मनी में शूट किया जाएगा. रिपोर्ट्स की मानें तो इस प्रोजेक्ट का बजट 1000 करोड़ का होगा. महेश बाबू के नए लुक से ये अनुमान लगाया जा रहा है कि राजामौली कुछ खास ही करने वाले हैं. इस फिल्म से लोगों को काफी उम्मीदें हैं. इस प्रोजेक्ट को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है. अब महेश बाबू के नए लुक को देखकर तो ये कहना गलत नहीं होगा कि लोगों की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं.