Youtuber के प्‍यार में ईरान से आई फैजा, मुरादाबाद में हुई सगाई, करने जाएगी रामलला के दर्शन

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक लव स्टोरी की खूब चर्चा हो रही है. ईरान की रहने वाली फैजा (24 साल) 20 दिन के वीजा पर अपने पिता के साथ भारत आई हैं और मुरादाबाद के यूट्यूबर दिवाकर के यहां रह रही हैं. दोनों की दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई थी. इसके बाद प्यार हो गया. अब दोनों ने सगाई कर ली है. युवती ने ईरान की कानूनी प्रक्रिया पूरी कर ली है. जैसे ही भारत की कानूनी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, दोनों शादी कर लेंगे.

दिवाकर कुमार ने बताया, तीन साल पहले फैजा और मेरा कॉन्टेक्ट इंस्टाग्राम के जरिए हुआ था. शुरुआत में तो हम दोनों एक दूसरे के देशों के बारे में बात करते रहते थे. मैं यूट्यूब पर ट्रैवल ब्लॉग बनाता हूं. इसके बाद हम दोनों एक दूसरे को समझने लगे और प्यार हो गया.

यूट्यूबर ने बताया कि फैजा का रहन-सहन अलग है. शुरुआत में मुझे बहुत दिक्कत आई. जब मैं ईरान गया तो मेरी दाढ़ी बहुत बड़ी थी. तब फैजा परिवार वाले कहते थे कि दाढ़ी इतनी बड़ी क्यों है. ये सारी चीजें मुझे जब पता लगीं और उनके कल्चर को समझ गया तो उनके अनुसार ही सब चीज समझता गया. फिर फैजा के परिजन शादी को मान गए. इसके बाद फैजा से फारसी सीखे और उसको हिंदी सिखाई.

दिवाकर ने यह भी बताया कि फैजा की ईरान की कानूनी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और LIU में डॉक्यूमेंट सबमिट कर दिए गए हैं. जैसे ही भारत की कानूनी प्रक्रिया पूरी होगी, वो दोनों शादी करेंगे. फैजा के पिता अखरोट की खेती करते हैं. दो दिन पहले फैजा अपने पिता के साथ मुरादाबाद गई. शुक्रवार को दोनों ने सगाई की.

फैजा और उनके पिता जाना चाहते हैं अयोध्या

दिवाकर ने बताया की फैजा और उनके पिता ताजमहल घूमना चाहते हैं. इसके बाद वो जानना चाहते हैं कि अयोध्या इतना चर्चा का विषय क्यों बना है. इसलिए वो वहां भी जाना चाहते हैं. वो इंडियन कल्चर को एक्सप्लोर करना चाहते हैं, ताकि और अच्छी तरीके से समझ पाएं.

वहीं, फैजा ने बताया कि वो ईरान के हमेदान शहर की रहने वाली है. 20 दिन के वीजा पर मुरादाबाद आई है. उनकी मुलाकात दिवाकर से 3 साल पहले इंस्टाग्राम पर हुई थी. इसके बाद प्यार हो गया और वीजा पर भारत आने की सोची

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *