100km की रेंज और 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार, GT Drive Pro स्कूटर की ये हैं और खासियत

GT Drive Pro EV: इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की डिमांड देश में तेजी से बढ़ रही है. इसके पीछे इलेक्ट्रिक स्कूटर का पेट्रोल स्कूटर के मुकाबले कम खर्चीला होना तो है ही साथ में लोग अब पर्यावरण को लेकर भी सचेत हो रहे हैं, जिस वजह से देश में लगातार इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड बढ़ रही है.
हाल ही में GT Force नाम की कंपनी ने अपना लेटेस्ट GT Drive Pro स्कूटर लॉन्च किया है, जो एक बार फुल चार्ज करने पर 100 किमी की रेंज देता है. साथ ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 70 किमी प्रति घंटा की रफ्तार मिलती है. आप अगर नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए GT Drive Pro स्कूटर की सारी डिटेल हम बता रहे हैं.
GT Drive Pro स्कूटर के फीचर्स
GT Force के इस स्कूटर में हैंजर्ड इंडिकेंट, क्रूज कंट्रोल, एंटी थेफ्ट अलार्म, रिवर्स मोड, मोबाइल चार्जिंग, पार्किंग असिस्टेंट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्मार्ट बीएमएस और इमरजेंसी असिस्टेंस जैसे फीचर्स दिए हैं.
GT Drive Pro स्कूटर के स्पेसिफिकेशन
GT Force के इस स्कूटर में फ्रंट और रियल व्हील का साइज सेम हैं. इस स्कूटर की फुल चार्जिंग पर रेंज 110 किमी है. साथ ही स्कूटर में आपको 2.5 kwh की लीथियम आयन बैटरी दी गई है. वहीं स्कूटर में 15.7 लीटर का बूटर स्पेस दिया है.
GT Drive Pro स्कूटर की प्राइस
GT Drive Pro स्कूटर को आप केवल 84,555 रुपए में खरीद सकते हैं. स्कूटर की बैटरी पर 5 साल या 60 हजार किलोमीटर की वारंटी मिल रही है. जल्द ही हम आपके लिए GT Drive Pro स्कूटर का रिव्यू लेकर आ रहे हैं, जिसमें हम आपको GT Drive Pro स्कूटर की डिटेल जानकारी देंगे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *