12 जुलाई को खुलेगा इस बड़ी कंपनी का IPO, करती है आशीर्वाद आटा से लेकर बासमती राइस की पैकेजिंग

12 जुलाई को एक ऐसी कंपनी का आईपीओ आ रहा है, जिसका इस्तेमाल लगभग हर भारतीय अपने घरों में करता है. इस बात की भी बहुत संभावना है कि वह कभी ना कभी कंपनी के बनाए प्रोडक्ट का यूज किया हो. क्योंकि कंपनी का काम आशीर्वाद आटा से लेकर बासमती राइस और बिकानो नमकीन तक की पैकेजिंग का है. कंपनी का नाम है- सती पॉली प्लास्ट लिमिटेड और इसका आईपीओ 12 जुलाई को पेश किया जा रहा है जो 16 जुलाई को बंद होगा. सती पॉली प्लास्ट आईपीओ का प्राइस बैंड 123 से 130 रुपए प्रति शेयर के बीच निर्धारित किया गया है, जिसका फेस वैल्यू 10 रुपए है. फ्लोर प्राइस इश्यू प्राइस का 12.30 गुना और कैप प्राइस 13.00 गुना है. न्यूनतम 1000 शेयर की लॉट साइज तय की गई है.
ये है आईपीओ की पूरी डिटेल

कुल इक्विटी शेयर- 13,35,000
प्राइस बैंड – 123-130 रुपए
फेस वैल्यू- 10 रुपए
लॉट साइज़- 1000
क्यूआईबी कोटा – 6,32,000 इक्विटी शेयर (एंकर कोटा सहित)
एचएनआई कोटा – 1,90,000 इक्विटी शेयर
रिटेल कोटा- 4,43,000 इक्विटी शेयर
मार्केट मेकर कोटा – 70,000 इक्विटी शेयर
आईपीओ की साइज – 17.36 करोड़ रुपए
लिस्टिंग इंडेक्स – एनएसई

कैसा है इस सेक्टर का भविष्य?
भारत में पैकेजिंग इडस्ट्री के भविष्य की बात करें तो वह काफी शानदार है. आगे ग्रोथ की काफी उम्मीद है. इंवेस्ट इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, यह 2025 तक 204.81 बिलियन डॉलर और 2028 तक 1.33 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगा. 2020-2025 तक 26.7% CAGR के दर से ग्रोथ का अनुमान है, जिसमें लेमिनेट और फ्लेक्सिबल पैकेजिंग सबसे तेज़ी से बढ़ने वाले सेक्टर होंगे
कैसा है कंपनी का परफॉर्मेंस?
पिछले तीन वित्त वर्षों में कंपनी की रिपोर्ट पर नजर डालें तो 2022 में कंपनी का कुल रेवेन्यू 175.16 करोड़ रुपए और नेट प्रॉफिट 0.28 करोड़ रुपए था, जो वित्त वर्ष 2023 में बढ़कर रेवेन्यू 190.92 करोड़ रुपए और नेट प्रॉपिट 3.08 करोड़ रुपए पहुंच गया. वहीं वित्त वर्ष 2024 में रेवेन्यू में थोड़ी गिरावट देखी गई, जो 179.35 करोड़ रुपए रहा. हालांकि, कंपनी के नेट प्रॉफिट में 2023 की तुलना में वृद्धि हुई और वह बढ़कर 3.28 करोड़ रुपए हो गया. पिछले तीन सालों में 2022 में 0.16%, 2023 में 1.62% और 2024 में 1.83% का मार्जिन दर्ज किया गया है

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *