121 फीट लंबी झाड़ू, चौड़ाई 15 फीट और वजन करीब 5 क्विंटल, मंत्री ने किया उद्घाटन

स्वच्छ भारत अभियान’ को महाअभियान बनाने के लिए मंगलवार को झुंझुनूं में 121 फीट लंबी झाड़ू का उद्घाटन किया गया. इसका उद्घाटन भजनलाल सरकार के मंत्री अविनाश गहलोत ने किया.

झुंझुनूं जिला मुख्यालय पर स्थित शहीद कर्नल जेपी जानू राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में इस झाड़ू का उद्घाटन किया गया. इस दौरान आमजन को स्वच्छता को लेकर जागरुक भी किया गया. इस झाड़ू की चौड़ाई 15 फीट और वजन करीब 5 क्विंटल बताया जा रहा है.

मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान को महाअभियान बनाने के उद्देश्य से स्वच्छ भारत मिशन की जिला ब्रांड एंबेसडर अंकिता क्यामसरिया के नेतृत्व में 10 सदस्य टीम ने सीख, बांस और रस्सियों की सहायता से 121 फीट लंबी झाड़ू तैयार की है. उन्होंने स्वच्छता का बेड़ा अपने हाथ में लिया है. ये काबिले तारीफ है. हम सब को भी स्वच्छता को लेकर जिम्मेदारी उठानी होगी. स्वच्छता को लेकर प्रधानमंत्री का जो सपना है उसे हम पूरा करेंगे.

उन्होंने कहा कि बेटियों ने झुंझुनूं को 121 फीट लंबी झाड़ू समर्पित की है. हमें सार्वजनिक स्थानों के साथ साथ मानसिक और शारीरिक गंदगी भी साफ करनी चाहिए. इस झाड़ू को विश्व सबसे लंबी झाड़ू बताया जा रहा है. दावा किया जा रहा है यह विश्व की सबसे बड़ी झाड़ू है. इस झाड़ू को झुंझुनूं जिले की स्वच्छता अभियान की ब्रांड अम्बेसडर अंकिता और उसकी सगी बहन निकिता के नेतृत्व में बनाया गया है.

दोनों ने यह झाड़ू प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान से प्रेरित होकर बनाई है. झाड़ू की आगे से चौड़ाई 15 फीट है. इस झाड़ू का वजन लगभग पांच क्विंटल है. इस झाडू को अब जिला मुख्यालय के शहीद स्मारक में आम आदमी को प्रेरित करने के लिए रखा जाएगा. इस मौके पर झुंझुनूं सांसद नरेन्द्र खीचड़ समेत पार्टी के विभिन्न पदाधिकारी और सरकारी अधिकारी मौजूद रहे. लोगों में इस झाड़ू को देखने की होड़ मची रही.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *