13.48 लाख स्टूडेंट्स, 380 परीक्षा केंद्र, चेक करें CUET UG की पूरी डेटशीट
नई दिल्ली (CUET UG 2024 Date Sheet). सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा का विषयवार शेड्यूल जारी हो गया है. सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट www.nta.ac.in और https://exams.nta.ac.in/CUET-UG/ पर एंट्रेंस एग्जाम से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स चेक कर सकते हैं.
सीयूईटी यूजी परीक्षा 15 मई से 24 मई, 2024 के बीच होगी. इस साल सीयूईटी यूजी परीक्षा हाइब्रिड मोड में यानी ऑनलाइन व ऑफलाइन, दोनों मोड में होगी.
सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए 13.48 लाख स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है. सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा के लिए 380 शहरों में एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं. इनमें से 26 शहर विदेशों में हैं. सीयूईटी के तहत 63 विषयों की परीक्षा होगी. अकाउंटेंसी, इकोनॉमिक्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री, कंप्यूटर साइंस/ इन्फॉर्मेटिक्स प्रैक्टिसेस, मैथ/ अप्लाइड मैथ और जनरल टेस्ट के लिए स्टूडेंट्स को 1 घंटा मिलेगा. वहीं, अन्य विषयों की परीक्षा 45 मिनट की होगी.
सीयूईटी ऑफलाइन परीक्षा कब होगी?
सीयूईटी ऑफलाइन यानी पेन-पेपर मोड वाली परीक्षा 15 मई से 18 मई, 2024 के बीच होगी. एक ही दिन में अलग-अलग शिफ्ट में विभिन्न विषयों की परीक्षा होगी.
15 मई 2024
शिफ्ट 1 ए- सुबह 10 से 11 बजे तक- केमिस्ट्री (पेपर कोड 306)
शिफ्ट 1 बी- दोपहर 12.15 से 01 बजे तक- बायोलॉजी (पेपर कोड 304)
शिफ्ट 2 ए- दोपहर 03 से 03.45 बजे तक- इंग्लिश (पेपर कोड 101)
शिफ्ट 2 बी- शाम 05 से रात 06 बजे तक- जनरल टेस्ट (पेपर कोड 501)
16 मई 2024
शिफ्ट 1 ए- सुबह 10 से 11 बजे तक- इकोनॉमिक्स (पेपर कोड 309)
शिफ्ट 1 बी- दोपहर 12.15 से 01 बजे तक- हिंदी (पेपर कोड 102)
शिफ्ट 2 ए- दोपहर 03 से 04 बजे तक- फिजिक्स (पेपर कोड 322)
शिफ्ट 2 बी- शाम 05.15 से रात 06.15 बजे तक- मैथ (पेपर कोड 319)
17 मई 2024
शिफ्ट 1 ए- सुबह 10 से 10.45 बजे तक- भूगोल (पेपर कोड 313)
शिफ्ट 1 बी- दोपहर 12 से 12.45 बजे तक- फिजिकल एजुकेशन (पेपर कोड 321)
शिफ्ट 2 ए- दोपहर 03 से 03.45 बजे तक- बिजनेस स्टडीज (पेपर कोड 305)
शिफ्ट 2 बी- शाम 05 से रात 06 बजे तक- अकाउंटेंसी (पेपर कोड 301)
18 मई 2024
शिफ्ट 1 ए- दोपहर 1.30 से 02.15 बजे तक- हिस्ट्री (पेपर कोड 314)
शिफ्ट 1 बी- दोपहर 03.30 से 04.15 बजे तक- पॉलिटिकल साइंस (पेपर कोड 323)
शिफ्ट 1 सी- शाम 05.30 से 06.15 बजे तक- सोशियोलॉजी (पेपर कोड 326)
सीयूईटी ऑनलाइन परीक्षा कब होगी?
सीयूईटी ऑनलाइन यानी कंप्यूटर आधारित परीक्षा 21 मई से 24 मई, 2024 के बीच होगी. 23 मई, 2024 को कोई परीक्षा नहीं होगी. नीचे देखिए पूरा शेड्यूल-
21 मई 2024
शिफ्ट 1- सुबह 9 से 11.15 बजे तक- कन्नड़, उड़िया, पंजाबी, तेलुगु, अरेबिक, चाइनीज, फ्रेंच, कश्मीरी, कोंकणी, मैथिली, नेपाली, रशियन, संथाली, सिंधी, तिब्बती, एग्रिकल्चर
शिफ्ट 2- दोपहर 01.15 से 02.45 बजे तक- फाइन आर्ट्स, संस्कृत
शिफ्ट 3- शाम 04.45 से 06.15 बजे तक- साइकोलॉजी, फैशन स्टडीज
22 मई 2024
शिफ्ट 1- सुबह 9 से 10 बजे तक- कंप्यूटर साइंस/ इन्फॉर्मेशन प्रैक्टिसेस
शिफ्ट 2- दोपहर 12 से 02.15 बजे तक- संस्कृत, आंत्रप्रेन्योरशिप, होम साइंस, टीचिंग एप्टिट्यूड
शिफ्ट 3- शाम 04.15 से 05.45 बजे तक- एंथ्रोपोलॉजी, लीगल स्टडीज
24 मई 2024
शिफ्ट 1- सुबह 9 से 11.15 बजे तक- असमिया, गुजराती, मलयालम, तमिल, उर्दू, बोडो, जर्मन, मणिपुरी, केटीपीआई, मास मीडिया
शिफ्ट 2- दोपहर 01.15 से 02.45 बजे तक- डोगरी, पर्शियन, स्पैनिश, एन्वायर्मेंटल स्टडीज, परफॉर्मिंग आर्ट्स
शिफ्ट 3- शाम 04.45 से 06.15 बजे तक- बंगाली, मराठी, इटैलियन, जैपनीज, इंजीनियरिंग ग्राफिक्स, टूरिज्म