पूर्णिया पहुंचे पीएम मोदी, कहा- सीमांचल और बिहार को हम पीछे नहीं रहने देंगे

प्रधानमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आपका सपना ही मोदी का संकल्प है। यह उसी संकल्प का परिणाम है कि 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए। उन्होंने पीएम आवास और जनधन बैंक खातों के फायदे बताए और कहा कि जो काम हुआ है, वह सब ट्रेलर है।

पूर्णिया, बिहार और पूरे हिंदुस्तान को बहुत आगे लेकर जाना है। उन्होंने कहा कि मोदी गरीबी से निकलकर ही आपके बीच आया है। मोदी के ऊपर बाबा साहेब और उनके संविधान का बहुत बड़ा कर्ज है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि एनडीए सरकार ने सीमाचंल के भाग्य को बदलने के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाईं। उन्होंने कहा- बिहार और पूर्णिया के पास सामर्थ्य की कभी कमी नहीं थी और न है। बिहार का 30 प्रतिशत मखाना अकेले पूर्णिया में पैदा करते हैं। एनडीए सरकार ने मखाना को सुपर फूड के रूप में पहचान दिलाई। मोटा अनाज गरीब का खाना नहीं, अमीरों का खाना बन रहा है। मक्के की भी एमएसपी पर खरीद हो रही हैं। भारत का पहला इथनॉल यूनिट पूर्णिया में लगाया गया है। हमारी सरकार ने सीमांचल में अच्छी सड़कों का निर्माण कराया। अब वह दिन दूर नहीं जब पूर्णिया में हवाई जहाज उतरेगा।

विषहरी माई की जय, भक्त प्रह्लाद और मेंही बाबा की धरती को नमन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्णिया में जनसभा को संबोधित करना शुरू किया। उन्होंने लोगों के उत्साह की चर्चा करते हुए पूछा- विकासित भारत के लिए चार जून? जवाब मिला- 400 पार। उन्होंने कहा कि वंचितों को किसी ने नहीं पूछा, हम पूज रहे हैं। एक समय केंद्र की सरकारें बिहार को पिछड़ा कहकर पीछा छुड़ा लेती थी। सीमांचल को पिछड़ा कहकर पल्ला झाड़ लेती थी। हमने सीमांचल और पूर्णिया के पूर्ण विकास को मिशन बनाया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा अब पूर्णिया में शुरू हो रही है। प्रधानमंत्री मंच पर पहुंच गए हैं। पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने उन्हें सम्मानित किया। मंच पर जदयू के राज्यसभा सांसद संजय झा समेत एनडीए के दर्जनभर नेता उनके साथ दिख रहे हैं।
हेलीकॉप्टर से पूर्णिया पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्णिया पहुंच चुके हैं। पूर्णिया में सभा स्थल के पास हेलीकॉप्टर उतरते ही वहां पहुंची भीड़ का उत्साह दिखने लगा। भीषण गर्मी के बीच प्रधानमंत्री का इंतजार कर रहे लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए।
पूर्णिया में पीएम मोदी के लिए उत्साह
गया में जनसभा के बाद प्रधानमंत्री मोदी के लिए पूर्णिया में भी लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। भीड़ में कुछ लोग प्रधानमंत्री के लिए अलग-अलग रूप धरे हुए भी पहुंचे हैं।
गया से पूर्णिया के लिए निकले मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने शुरुआत में ही बता दिया था कि आज देशभर में उनकी कितनी सभाएं हैं। गया की सभा के बाद वह पूर्णिया के लिए रवाना हो गए।
19 अप्रैल को गर्मी कितनी भी हो, सुबह-सुबह मतदान करना होगा। हर पोलिंग बूथ जीतना है, जीतोगे? यह जीतन राम मांझी का काम नहीं है, मेरा है। घर-घर जाकर कहना कि मोदीजी आए थे, मेरा प्रणाम पहुंचा देना।
प्रधानमंत्री ने कहा कि एक समय में पहले पुरातनपंथी कहते थे तो हमने चंद्रयान के जरिए इनकी सोच को गलत साबित कर दिया। पीएम मोदी ने संविधान बदलने के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि स्वयं बाबा साहब अंबेडकर भी इस संविधान को नहीं बदल सकते तो भाजपा इसकी हिम्मत कैसे कर सकती। इन्हें पता होना चाहिए कि यह जो संविधान सभा थी, देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद उसका नेतृत्व करते थे। बाबा साहब का दिल, दिमाग और कलम इस संविधान को शब्दों में ढाल रहा था। देश के गणमान्य लोग विचार-विमर्श करते हुए भावनाओं को समझते हुए इसका निर्माण किया।
लालटेन का राज रहता तो मोबाइल की बैट्री भी चार्ज नहीं होतीप्रधानमंत्री ने कहा कि देश को मजबूत फैसला लेने वाली सरकार की जरूरत है। उन्होंने गया से जीतन राम मांझी और औरंगाबाद से सुशील कुमार सिंह को जिताने की अपील की। उन्होंने मांझी को राजनीति का बड़ा दलित चेहरा बताया और सिंह को भाजपा का वरिष्ठ सांसद बताते हुए दोनों की जीत की अपील की। उन्होंने कहा कि लालटेन का राज रहता तो मोबाइल की बैट्री भी आज चार्ज नहीं होती।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभा में अपनी बातों की शुरुआत रामनवमी, राम मंदिर और नवरात्र से की। उन्होंने कहा- सूर्य की किरणें कल अयोध्या में रामलला के मस्तक का विशेष अभिषेक करेंगी। घमंडिया गठबंधन के लोगों को राम मंदिर से भी परेशानी है। जो भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाते थे, वह आज अजीब बातें कर रहे हैं। एक समुदाय के तुष्टीकरण के लिए राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकरा दिया। यह हमारे देश का संस्कार नहीं है। यह हमारे देश की परंपरा नहीं है। इस घमंडिया के एक नेता तो खुलेआम कहते है कि वह हिंदू धर्म की शक्ति का विनाश कर देंगे। आज नवरात्र का पावन पर्व है। इस शक्ति का विनाश कोई कर सकता है? इस शक्ति का विनाश सोचने वालों का क्या होगा? सनातन को डेंगू-मलेरिया कहना सनातन धर्म का अपमान है या नहीं?राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और गया से एनडीए के प्रत्याशी जीतनराम मांझी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि अंत:सलिला फल्गु नदी में सोन नदी से पानी लाकर सतत सलिला बना दिया जाए। भगवान बुद्ध व भगवान विष्णु की धरती पर विष्णु कॉरिडोर का निर्माण कराया जाए। इससे क्षेत्र का समेकित विकास होगा। गया अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा से कारगो सेवा शुरू की जाए।

पीएम नरेंद्र मोदी ने गया के गांधी मैदान में मंच पर पहुंचते ही सबसे पहले लोक जनशक्ति पार्टी (राष्ट्रीय) के प्रमुख व पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस और बक्सर से बेटिकट हुए भाजपा सांसद व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे को बुलाकर बातचीत की।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गया पहुंच गए हैं। गया के गांधी मैदान में उनकी सभा है। सभास्थल पर उनके पहुंचने से पहले सभा में पहुंचे हजारों भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग की। भाजपा कार्यकर्ता ने कहा कि पीएम ने धारा 370 हटाने सहित कई ऐसे ऐसे कार्य किए हैं, इसलिए वह कर सकते हैं। देश में हिंदू की संख्या बहुसंख्यक है, ऐसे में भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग भाजपा कार्यकर्ताओं ने की। प्रधानमंत्री गया एयरपोर्ट उतरने के बाद सड़क मार्ग से गांधी मैदान के लिए निकले।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *