16 करोड़ रुपये…विनेश फोगाट को मनु भाकर-नीरज चोपड़ा से 4 गुना ज्यादा पैसा मिला? अब सामने आया सच

विनेश फोगाट भले ही पेरिस ओलंपिक में मेडल नहीं जीत पाईं लेकिन इस खिलाड़ी को भारत में जबरदस्त प्यार मिला है. विनेश को उनके गांव में गोल्ड मेडल से नवाजा गया और साथ ही उन्हें इनाम के तौर पर काफी पैसा मिला. हालांकि सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि विनेश फोगाट को इनाम के तौर पर अबतक 16 करोड़ मिल चुके हैं. सवाल ये है कि क्या ये दावा सच है? क्या सच में विनेश को इतनी बड़ी रकम मिल चुकी है? विनेश के पति सोमवीर राठी ने इससे पर्दा उठाया है.
विनेश के पति ने बताई सच्चाई
विनेश को 16 करोड़ रुपये मिले हैं या नहीं इस सवाल का जवाब उनके पति सोमवीर राठी ने दिया है. सोमवीर राठी ने ट्वीट कर लिखा कि उनकी पत्नी को 16 करोड़ की रकम नहीं मिली है. कई लोगों और संस्थाओं ने सस्ती लोकप्रियता के लिए ऐसा काम किया है. विनेश फोगाट को अबतक कितना इनाम मिला है इसका खुलासा नहीं किया है. हालांकि हरियाणा सरकार ने ये ऐलान जरूर किया था जितना पैसा ओलंपिक में सिल्वर मेडलिस्ट को दिया जाता है उतनी ही रकम विनेश को इनाम के तौर पर मिलेगी.

निम्नलिखित संस्थाओं, व्यापारियों, कंपनियों और पार्टियों द्वारा विनेश फोगाट को कोई धनराशि प्राप्त नहीं हुई है. आप सभी हमारे शुभचिंतक लोग हैं, कृपया झूठी खबरें न फ़ैलाएँ. इससे हमारा नुक़सान तो होगा ही. सामाजिक मूल्यों का भी नुक़सान होगा.
यह सस्ती लोकप्रियता पाने का साधन मात्र है. pic.twitter.com/ziUaA8ct1W
— Somvir Rathee (@somvir_rathee) August 18, 2024

विनेश को मिला सम्मान
विनेश फोगाट को ओलंपिक में मेडल हासिल नहीं हुआ लेकिन भारत लौटने पर उनका जबरदस्त स्वागत हुआ. विनेश के गांव बलाली में इस खिलाड़ी को सम्मानित किया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें पैसा, एकेडमी खोलने के लिए जमीन भी दी गई थी. हालांकि 16 करोड़ रुपये मिलने के दावे को उनके पति ने सिरे से नकार दिया. वैसे अगर ये सच होता तो इसका मतलब उन्हें मनु भाकर और नीरज चोपड़ा से भी 3 से 4 गुना ज्यादा पैसा मिलता. बता दें मनु भाकर को हरियाणा सरकार ने ओलंपिक में दो कांस्य पदक जीतने के लिए 5 करोड़ रुपये दिए हैं. नीरज चोपड़ा को सिल्वर मेडल जीतने के लिए 4 करोड़ मिले.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *