EXPLAINED: मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11 का हिस्सा क्यों नहीं हैं रोहित शर्मा? जानें वजह

Why Rohit Sharma not part of Mumbai Indians Playing xi: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 51वें मैच में मुंबई इंडियंस की टक्कर कोलकाता नाइट राइडर्स से हो रही है। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

मुंबई इंडियंस की टीम का जब ऐलान हुआ तो हर कोई हैरान रह गया। दरससल मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11 में टीम को पांच बार चैंपियन बनाने वाले कप्तान रोहित शर्मा का नाम नहीं है। इसके पीछे की वजह हम आपको बताने जा रहे हैं।

रोहित शर्मा प्लेइंग 11 का हिस्सा ना होने के बावजूद इस मैच में हिस्सा लेने वाले हैं। दरअसल हिटमैन को मुंबई इंडियंस ने इम्पैक्ट प्लेयर्स की लिस्ट में रखा है और ये लगभग कंफर्म है कि वे ही आज मुंबई के इम्पैक्ट प्लेयर होंगे। हालांकि इसका मतलब ये है कि रोहित शर्मा को फील्डिंग के दौरान नहीं देखा जाएगा और आज हार्दिक पांड्या को अकेले ही पूरी टीम की फील्ड सेट करनी होगी और गेंदबाजों का भी मूवमेंट करना होगा।

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11: इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नेहल वढेरा, टिम डेविड, नमन धीर, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएत्ज़ी, जसप्रीत बुमराह, नुवान तुषारा।

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग 11: फिल सॉल्ट, सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *