17 साल के करियर में 1 हिंदी मूवी ने कर दी खटिया खड़ी, फिर भी लेता है 100 cr, आगे-पीछे घूमते हैं बड़े-बड़े डायरेक्टर
साउथ इंडस्ट्री में चिरंजीवी (Chiranjeevi) का काफी बड़ा नाम है. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई हिंदी और तमिल,तेलुगू सहित कई अन्य भाषाओं में भी काम किया है. उनके ही नक्शे कदम पर चलते हुए अब उनके बेटे राम चरण (Ram Charan) साउथ फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं. पिता की तरह उनके बेटे का भी साउथ में बड़ा नाम है.चिरंजीवी की राम का नाम फिल्म इंडस्ट्री में इतना हिट हो चुका है कि वह अब अपने पिता को ही टक्कर देने लगे हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि जितने बजट में उनके पापा फिल्म बनाते हैं, जितनी फीस ही राम लेते हैं. है ना ये आश्चर्य करने वाली बात..
राम चरण ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘चिरुथा'( Chirutha) से किया था. यह फिल्म साल 2007 में रिलीज हुई थी. रामचरण की पहली फिल्म दर्शकों को इतनी पसंद आई कि लोग उनके लुक्स और एक्टिंग के दीवाने बन गए. इसके बाद राम ने मगधीरा (Magadheera ), ऑरेंज ( Orange), रा चा ( Ra Cha), नायक ( Naayak), तूफान (Toofan), येवादू (Yevadu), गोविंदुडु अंडारी वाडेले (Govindudu Andari Vaadele), ब्रूस ली – द फाइटर (Bruce Lee – The Fighter), आरआरआर (RRR ), आचार्य (Acharya ) जैसी फिल्मों में सुपरहिट-हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दी.
राम चरण के करियर की सबसे शानदार फिल्म आरआरआर (RRR ) ही है. इस फिल्म ने उन्हें भारत में ही पूरे विश्व में एक नई पहचान दी. फिल्म ने कई सारे इंटरनेशनल और नेशनल अवार्ड जीत कर राम चरण को फिल्म इंडस्ट्री का सबसे महंगा एक्टर बना दिया है. इस फिल्म को एसएस राजामौली ने निर्देशित किया था. फिल्म में राम के साथ जूनियर एनटीआर लीड रोल में थे. आलिया भट्ट, अजय देवगन ने फिल्म खास कैमियो किया था.
फिल्म आरआरआर (RRR ) की बंपर सफलता के बाद फिल्म इंडस्ट्री में उनकी डिमांड काफी बढ़ गई है. अब बड़े-बड़े डायरेक्टर और प्रोड्यूसर उनके साथ फिल्म करने को तरसते हैं. ‘lifestyleasia.com’ में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म आरआरआर रिलीज से पहले राम चरण 15 करोड़ फीस लेते थे. लेकिन आरआरआर के ब्लॉकबस्टर होती ही राम ने अपनी फिस बढ़ा दी. रिपोर्ट्स की मानें तो राजामौली की आरआरआर में उनकी भूमिका के लिए उन्हें 45 करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम ऑफर की गई थी. रिपोर्ट में आगे ‘जूम एंटरटेनमेंट’ का हवाला देते हुए बताया गया है कि अब राम अपनी अगली फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपये की भारी-भरकम फीस लेंगे.रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि राम अब जितनी फीस लेते हैं उतनी में उनके पिता चिरंजीवी की फिल्में बनती हैं. चिरंजीवी की बीती 11 अगस्त को फिल्म ‘भोला शंकर’ रिलीज हुई थी. इस फिल्म का बजट 100 करोड़ रुपये था जो बड़े पर्दे पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी. अब
बता दें कि फिल्मों में राम चरण 17 साल एक्टिव हैं. इन बीते सालों में भले उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपहिट-ब्लॉकबस्टर फिल्में दी है. अगर अफसोस बॉलीवुड में उनका करियर कभी टिक न सका याद दिला दें कि राम ने अपने 17 के करियर में केवल एक ही हिंदी फिल्म में काम किया है. वह फिल्म थी ‘जंजीर’ यह फिल्म साल 2013 में रिलीज हुई थी. फिल्म में राम के अपोजिट प्रियंका चोपड़ा ने काम किया था. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर-डूपर फ्लॉप साबित हुई थी. यह फिल्म साल 1973 में आई फिल्म ब्लॉकबस्टर फिल्म जंजीर (Zanjeer) की रीमेक थी, जंजीर वही फिल्म है जिसने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की किस्मत बदल दी थी. जबकि इसके रीमेक ने राम चरण के करियर के लिए एक अभिशाप बन गई थी.