Flying Parantha: तवे तक उड़कर पहुंचता है परांठा, दुकानदार का परांठे बनाने का विचित्र तरीका हुआ वायरल

क्रिकेट के मैदान में खिलाड़ी जिस हुनर से बॉल को फेंकते और कैच करते हैं, उसे देखकर हर एक फैन खुश हो जाता है। लेकिन अगर आपको पता चले कि ऐसा एक फूड स्टॉल पर किया जा रहा है और बॉल की जगह कुक के हाथ में परांठा है, तो आपको शायद ये सच न लगे। लेकिन सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहे इस वीडियो को देखकर आपको हमारी बात पर यकीन हो जाएगा। ये वीडियो दिल्ली का है, जहां एक स्टॉल पर ‘वायरल स्टाइल’ में परांठे बनाए जा रहे हैं।

लोगों को आई क्रिकेटर्स की याद

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ‘एक्स’ पर ‘@desimojito’ नामक हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया है। इसमें एक शख्स परांठे बेल रहा है और दूसरा परांठे सेंक रहा है। अगर आप सोच रहे हैं कि इसमें क्या खास है?

ऐसे ही तो परांठे बनते हैं, तो बता दें कि दोनों कुक कई मीटर दूरी पर खड़े हैं। इनमें से एक परांठे बेल रहा है और दूसरी तरफ खड़ा शख्स एक बड़े से तवे पर एक साथ कई परांठे सेंक रहा है। परांठे बेलकर शख्स उन्हें उछालकर जो से दूसरी तरफ फेंकता है, जो सीधे जाकर तवे पर गिरते हैं।वीडियो में स्टॉल पर लगे बैनर को देखकर समझ आ रहा है कि ये वीडियो दिल्ली के सफदरजंग नामक इलाके का है। लेकिन परांठे बनाने का ये अनोखा स्टाइल पूरे देश में वायरल हो चुका है। लोगों को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है और वह इस क्लिप को जमकर शेयर कर रहे हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *