19 छक्के जड़कर क्विंटन डिकॉक ने बनाया रिकॉर्ड, CPL 2024 में ठोका तूफानी शतक, पहली बार किया ये कमाल
CPL 2024 में क्विंटन डिकॉक की धूम मची है. वो अपनी टीम बारबाडोस रॉयल्स की सबसे बड़ी ताकत बने हुए हैं. और, ऐसा क्यों है इसका सबसे ताजा उदाहरण है उनका जमाया शतक. गयाना अमेजन वॉरियर्स के खिलाफ मुकाबले में क्विंटन डिकॉक ने शानदार शतक जमाया है. ये CPL 2024 में उनका पहला शतक है. इस शतकीय पारी के दौरान डिकॉक ने सबसे ज्यादा छक्के लगाने का भी रिकॉर्ड बनाया. वो CPL 2024 में अब तक सबसे ज्यादा 19 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
CPL 2024 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
बारबाडोस रॉयल्स के ओपनर क्विंटन डिकॉक की गयाना अमेजन वॉरियर्स के खिलाफ खेली शतकीय पारी में कुल 9 छक्के शामिल रहे. इसी दौरान 7वां छक्का जमाते ही वो CPL 2024 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने अब तक खेले 5 मैचों में 19 छक्के जड़े हैं, जो कि अब तक किसी भी बल्लेबाज के मुकाबले सबसे ज्यादा है.
68 गेंदों पर 115 रन, CPL में पहली बार जमाया शतक
गयाना के खिलाफ विकेटकीपर बल्लेबाज डिकॉक की पारी कुल 68 गेंदों की रही, जिस पर उन्होंने 169.11 की स्ट्राइक रेट से 115 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने शतक की दहलीज हालांकि 60वें गेंद पर ही लांघ ली थी. गयाना के खिलाफ अपनी इनिंग में डिकॉक ने 9 छक्के के अलावा 8 चौके भी जमाए.
विकेट गिरते रहे, डिकॉक खेलते रहे
मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी बारबाडोस रॉयल्स की शुरुआत तेज तर्रार रही. टीम ने 2.4 ओवर में ही 25 रन बना दिए. हालांकि, इस दौरान उसे पहला झटका भी लग गया. लेकिन, उसके बाद क्विंटन डिकॉक ने अथानजे के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए बड़ी साझेदारी की और टीम के स्कोर को 2 विकेट पर 107 रन तक पहुंचाया. डिकॉक अब भी जमे एक छोर संभाले खड़े थे. अगले 33 रन पर 2 और विकेट गिर गए. लेकिन, डिकॉक के बल्ले का गरजना कम नहीं हुआ.
बारबाडोस रॉयल्स ने 20 ओवर में बनाए 205 रन
बारबाडोस रॉयल्स की इनिंग खत्म होने से 2 गेंद पहले डिकॉक 115 रन बनाकर आउट हुए, जिसके बाद टीम का स्कोर 5 विकेट पर 199 रन था. अगली गेंद पर छक्का लगा और फिर इनिंग की आखिरी गेंद पर रिवाल्डो क्लार्क का विकेट गिरा. इस तरह बारबाडोस रॉयल्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 205 रन बनाए.
डिकॉक का CPL करियर
CPL यानी कैरेबियन प्रीमियर लीग की पिच पर डिकॉक का ये दूसरा सीजन है. इससे पहले उन्होंने CPL 2022 में शिरकत की थी, तब बारबाडोस रॉयल्स के लिए खेले 7 मैचों में 2 अर्धशतक के साथ वो केवल 221 रन ही बना सके थे. CPL 2024 में अब तक खेले 5 मैचों में ही उन्होंने 308 रन जड़ दिए हैं, जिसमें 1 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है. इस सीजन में अब तक वो अपनी टीम के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं.