2 लाख रुपये से खुलेगी किस्मत, अब बरसेंगे करोड़ों, टीम इंडिया के खिलाड़ी के अच्छे दिन आ गए!
टीम इंडिया से लंबे वक्त से बाहर चल रहे करुण नायर ने महाराज ट्रॉफी में कमाल की बल्लेबाजी कर प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड अपने नाम किया. ये खिलाड़ी सबसे ज्यादा रन बनाने के अलावा अपनी टीम मैसूरू वॉरियर्स को चैंपियन बनाने में भी कामयाब रहा. करुण नायर टूर्नामेंट के बेस्ट खिलाड़ी चुने गए और उन्हें इसके लिए महज 2 लाख रुपये मिले. हालांकि उनके लिए ये 2 लाख की रकम बेहद कीमती है क्योंकि उनकी ये परफॉर्मेंस आईपीएल 2025 की मेगा ऑक्शन से पहले आई है. इस खिलाड़ी पर यकीनन सभी फ्रेंचाइजियों की नजर गई होगी और मुमकिन है कि करुण नायर पर टीमें करोड़ों का दांव लगाएं.
करुण नायर का प्रदर्शन
करुण नायर ने 12 मैचों में 56 की औसत से 560 रन बनाए, उनके बल्ले से एक शतक और 5 अर्धशतक निकले. करुण नायर की सबसे खास बात ये रही कि उनका स्ट्राइक रेट 180 से ज्यादा का रहा और उनके बल्ले से 30 छक्के निकले. करुण नायर को आमतौर पर क्लासिकल बैटिंग के लिए जाना जाता था लेकिन अब ये खिलाड़ी अपने खेल को अलग लेवल पर ले गया है. करुण नायर पिछले 7 सालों से टीम इंडिया से बाहर हैं. इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया के लिए 6 टेस्ट में 62.33 की औसत से 374 रन बनाए हैं. करुण नायर वीरेंद्र सहवाग के बाद एकलौते भारतीय हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ा है. हालांकि आईपीएल में इस खिलाड़ी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. उनके बल्ले से 68 आईपीएल पारियों में महज 23.74 की औसत से 1496 रन निकले हैं और उनका स्ट्राइक रेट भी 127.75 है.
महाराजा ट्रॉफी के अवॉर्ड्स
महाराजा ट्रॉफी 2024 की चैंपियन टीम मैसूर वॉरियर्स बनी, जिसे 15 लाख का अवॉर्ड मिला.
महाराजा ट्रॉफी की रनर अप टीम बेंगलुरु ब्लास्टर्स ने 10 लाख रुपये जीते.
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट करुण नायर को 2 लाख रुपये मिले.
बेस्ट बैट्समैन भी करुण नायर मिले और उन्हें एक लाख का अवॉर्ड मिला.
बेस्ट गेंदबाज एल आर कुमार बने, जिन्होंने 18 विकेट हासिल किए और उन्हें भी एक लाख का इनाम मिला.
सबसे ज्यादा छक्के- महाराजा ट्रॉफी में सबसे ज्यादा 52 छक्के अभिनव मनोहर ने लगाए, उन्होंने सबसे ज्यादा 6 अर्धशतक भी जमाए.