IPL 2024: तेज गेंदबाज की चांदी, DRS में लगेगा कम समय, आईपीएल 2024 में देखने को मिलेंगे दो नए नियम

आईपीएल 2024 की शुरुआत आज चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मुकाबले के साथ हो रही है। यह मैच चेन्नई के घरेलू मैदान चेपॉक स्टेडियम पर खेला जाएगा। 74 मैचों के इस टूर्नामेंट का फाइनल मई के अंत में होगा। आईपीएल के इस सीजन में बीसीसीआई दो नए नियम लेकर आई है। पिछले साल लाया गया इम्पैक्ट प्लेयर रूल बरकरार है। इसके साथ ही टीमें वाइड और नो बॉल के चैलेंज करने के लिए डीआरएस ले सकती है।

आईपीएल में अब तेज गेंदबाज एक ओवर में दो बाउंसर मार सकते हैं। टी20 को बल्लेबाजों का फॉर्मेट माना जाता है लेकिन इस नियम से उनकी टेंशन बढ़ने वाली है। अब ओवर की शुरुआत में एक बाउंसर पड़ने के बाद भी बल्लेबाज निश्चिंत नहीं हो सकता है कि अब पटकी हुई गेंद नहीं आएगी। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी भी एक ही बाउंसर का नियम है। हालांकि वनडे में पेसर दो बाउंसर मार सकते हैं। बीसीसीआई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के पिछले सीजन में दो बाउंसर का नियम खेलकर आई थी।

स्मार्ट रिप्ले सिस्टम से लगेगा कम समय

आईपीएल के 17वें सीजन में ‘स्मार्ट रिप्ले सिस्टम’ का इस्तेमाल किया जाएगा। तेज और सही फैसले लेने के लिए, अब टीवी अंपायर को उनके साथ ही कमरे में बैठे हुए दो हॉक-आई सिस्टम ऑपरेटरों से सीधे जानकारी मिलेगी। ये नया सिस्टम मैदान के अलग-अलग जगहों पर लगे आठ हाई-स्पीड कैमरों से ली गईं तस्वीरों का इस्तेमाल करेगा, ताकि सही फैसला लेने के लिए जरूरी सारी जानकारी उपलब्ध हो सके। ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार इस नए सिस्टम के आने के बाद, मैच दिखाने वाले डायरेक्टर की भूमिका खत्म हो जाएगी, जो पहले अंपायर और हॉक-आई ऑपरेटरों के बीच में जानकारी पहुंचाने का काम करते थे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *