झारखंड के जामताड़ा में ट्रेन की चपेट में आए 2 लोगों की मौत, रेलवे ने जांच के लिए कमिटी बनाई

झारखंड के जामताड़ा में एक लोकल ट्रेन की चपेट (Jamtara train accident) में आने से कम से कम दो लोगों की मौत हुई है. कई और लोगों के घायल होने की आशंका है. घटना उस वक्त हुई जब कुछ यात्री एक दूसरी ट्रेन से उतरे थे और वो लोकल ट्रेन की चपेट में आ गए.

ये घटना जामताड़ा के कलझरिया प्रखंड के रेलवे क्रॉसिंग के पास हुई. रेलवे ने हादसे की जांच के लिए एक तीन सदस्यीय कमिटी का गठन कर दिया है.

घटना कैसे हुई. इसको लेकर जामताड़ा SDM अनंत कुमार ने मीडिया को बताया,

“कालझरिया रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रेन रुकी और कुछ यात्री उतरे और दूसरी लोकल ट्रेन की चपेट में आ गए. सूचना मिली कि कुछ लोगों की मौत हो गई है. RPF और जिला पुलिस तलाशी अभियान चला रही है और अब तक दो शव बरामद किए गए हैं. घटना किस वजह से हुई, ये अभी साफ नहीं है.”

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना जामताड़ा और विद्यासागर स्टेशन के बीच हुई. यहां डाउन लाइन से बेंगलुरु-यशवंतपुर अंगा एक्सप्रेस गुजर रही थी. इसी बीच लाइन के किनारे डाली गई गिट्टी की डस्ट उड़ने लगी. आजतक से जुड़े सत्यजीत कुमार की रिपोर्ट के अनुसार, डस्ट देख ट्रेन के लोको पायलट को अंदेशा हुआ कि ट्रेन में आग लग गई है और धुआं निकल रहा है. इस कारण जैसे ही ट्रेन रुकी, यात्री भी उतर गए. यात्री दूसरी ओर से आ रही ईएमयू ट्रेन की चपेट में आ गए.

हालांकि, पूर्वी रेलवे की ओर से जारी बयान में इसका खंडन किया गया है. रेलवे ने बताया है कि जिस जगह ट्रेन रुकी थी, वहां से कम से कम 2 किलोमीटर दूर ये हादसा हुआ है. रेलवे ने अंगा एक्सप्रेस में आग लगने की बात से इनकार किया है. दुर्घटना की जांच के लिए 3 सदस्यीय जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड (JAG) समिति का गठन किया गया है.

प्रधानमंत्री ने शोक जताया

घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया. सोशल मीडिया X पर प्रधानमंत्री कार्यालय ने लिखा,

“झारखंड के जामताड़ा में हुए हादसे से दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. घायल जल्द ठीक हों.”

वहीं, झारखंड के सीएम चंपई सोरेन ने घटना को लेकर दुख जताते हुए कहा कि प्रशासन की टीम राहत-बचाव कार्य में जुटी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया,

“जामताड़ा के कालाझरिया स्टेशन के पास हुई ट्रेन दुर्घटना की दुखद खबर से मन व्यथित है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दें. प्रशासन की टीम मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई है. दुर्घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ.”

उधर, घटना को लेकर जामताड़ा जिला परिषद सदस्य सुरेंद्र मंडल ने कहा कि सुबह पटरियों के किनारे पत्थर रखे गए थे. पास से गुजर रही एक एक्सप्रेस ट्रेन के पहिए के नीचे पत्थर आ गए और आग लग गई. संभवतः इमरजेंसी चेन खींची गई और यात्री ट्रेन से उतर गए. बगल की पटरी पर चलते समय एक लोकल ट्रेन उनमें से कुछ यात्रियों के ऊपर से गुजर गई.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *