20 ओवर में नहीं गिरा कोई विकेट, दोनों बल्लेबाजों ने जड़ा शतक, विराट कोहली के ‘चेले’ ने मचाया गदर

अरुण जेटली स्टेडियम में खेली जा रही दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 का 20वां मैच ईस्ट दिल्ली राइडर्स और पुरानी दिल्ली 6 की टीमों के बीच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में ईस्ट दिल्ली राइडर्स के ओपनर्स की ओर से कमाल का प्रदर्शन देखने को मिला. खास बात ये रही कि दोनों ओपनर्स पूरे 20 ओवर तक क्रीज पर खड़े और नाबाद पवेलियन लौटे जो टी20 क्रिकेट में काफी कम देखने को मिलता है. इस दौरान ईस्ट दिल्ली राइडर्स के दोनों ओपनर्स ने शतक का आंकड़ा भी पार किया.
ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने बनाया बड़ा स्कोर
पुरानी दिल्ली 6 की टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. लेकिन पुरानी दिल्ली 6 के इस फैसले को ईस्ट दिल्ली राइडर्स के ओपनर्स अनुज रावत और सिमरजीत सिंह ने गलत साबित कर दिखाया. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने जमकर क्लास लगाई और नाबाद शतक जड़े. जिसके दम पर ईस्ट दिल्ली राइडर्स की टीम इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में बिना विकेट गंवाए 241 रन बनाने में कामयाब रही. इन दोनों बल्लेबाजों ने पुरानी दिल्ली 6 के हर एक गेंदबाज को धोया. इस दौरान सभी गेंदबाजी की इकॉनमी 10 से ज्यादा रही.
दोनों बल्लेबाजों की शतकीय पारियां
ईस्ट दिल्ली राइडर्स के विकेटकीपर बल्लेबाज अनुज रावत ने मुकाबले में 66 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 121 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 183.33 का रहा. अनुज रावत ने अपनी इस पारी में 6 चौके और 11 शतक जड़े. बता दें, ये वही अनुज रावत हैं जो आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हैं और इन्होंने अपने क्रिकेट की शुरुआत उसी एकेडमी से की है जहां से विराट कोहली निकले हैं. दूसरी ओर सिमरजीत सिंह भी पीछे नहीं रहे. उन्होंने 57 गेंदों पर 189.47 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 108 रन बनाए. इस दौरान सिमरजीत सिंह ने 7 चौके और 9 छक्के जड़े.

View this post on Instagram

A post shared by Delhi Premier League T20 (@delhipremierleaguet20)

View this post on Instagram

A post shared by Delhi Premier League T20 (@delhipremierleaguet20)

पुरानी दिल्ली 6 के गेंदबाजों का बुरा हाल
पुरानी दिल्ली 6 ने इस पारी के दौरान 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया. टीम के सीनियर गेंदबाज ललित यादव ने गेंदबाजी की शुरुआत की. लेकिन उन्होंने अपने 4 ओवर में 41 रन खर्च किए. उनका इकॉनमी 10.25 का रहा, जो इस पारी में सबसे कम भी था. उनके अलावा हर एक गेंदबाज ने 11 से ज्यादा की इकॉनमी से रन दिए. देव कश्यप ने तो 2 ओवर में ही 39 रन लूटा दिए जो टीम के सबसे महंगे गेंदबाज रहे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *