अश्विन-बेयरस्टो के बाद इन दो खिलाड़ियों ने खेला 100वां टेस्ट, क्रिकेट इतिहास में सिर्फ तीसरी बार हुआ ऐसा

धर्मशाला में भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच गुरुवार से शुरु हुआ है. ये भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो के लिए काफी खास है. क्योंकि ये इन दोनों का 100वां टेस्ट मैच है.

इस मैच की शुरुआत के एक दिन बाद ही दो और खिलाड़ियों ने अपने टेस्ट करियर का 100 वां मैच खेला. ये मामला है ऑस्ट्रलिया और न्यूजीलैंड के बीच क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का. ये मैच न्यूजीलैंड के केन विलियमसन और टिम साउदी के करियर का 100वां टेस्ट मैच है.

यानी देखा जाए तो इंटरनेशनल क्रिकेट में 24 घंटों के भीतर ही चार खिलाड़ियों ने अपने करियर में एक बड़ा मुकाम हासिल किया और 100वां टेस्ट मैच खेला. ये चारों ही अपने इस मैच को यादगार बनाना चाहेंगे.

साउदी का खास शतक

साउदी और विलियमसन दोनों ही न्यूजीलैंड के महान खिलाड़ी हैं. इन दोनों ने अपना 50वां टेस्ट मैच भी एक साथ खेला था और अब 100वां भी. ये क्रिकेट की दुनिया में महज तीसरी बार हो रहा है जब एक ही टीम के दो खिलाड़ी एक साथ अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं. सबसे पहले इंग्लैंड के एलेक स्टिवर्ट और माइक एथरटन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना 100वां टेस्ट मैच खेला था. इसके बाद 2006 में सेंचुरियन में जैक कैलिस और शॉन पॉलक ने एक साथ अपना 100वां टेस्ट मैच खेला था. अब इस लिस्ट में विलियमसन और साउदी का नाम शामिल हो गया है. साउदी ने अपने नाम एक और खास मुकाम जोड़ा है. साउदी पहले ऐसे तेज गेंदबाज बन गए हैं जो तीनों फॉर्मेट में 100-100 मैच खेल चुका है.

विलियमसन फेल, अश्विन चमके

अश्विन तो अपने 100 टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार खेल दिखाने में सफल रहे. उन्होंने इंग्लैंड के चार बल्लेबाजों को आउट किया. जॉनी बेयरस्टो कुछ खास नहीं कर सके और पहली पारी में 29 रन बनाकर आउट हो गए. विलियमसन भी अपने 100वें टेस्ट मैच की पहली पारी में कुछ खास नहीं कर सके और 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *