20 स्मार्टफोन एकसाथ इस्तेमाल करते हैं Google के CEO सुंदर पिचई! वजह जान होंगे हैरान

हम और आप एक, या दो स्मार्टफोन ही इस्तेमाल करते होंगे। आमतौर पर एक डेली यूजर दो से ज्यादा स्मार्टफोन रखता नहीं देखा जाता है। लेकिन Google के सीईओ सुंदर पिचई की कहानी कुछ और ही कहती है। गूगल सीईओ एक या दो नहीं, बल्कि पूरे 20 स्मार्टफोन एकसाथ इस्तेमाल करते हैं। क्या आपने सोचा है कि सुंदर पिचई इतने स्मार्टफोन के साथ आखिर क्या करते होंगे? अगर अलग अलग फोन का एक्सपीरियंस लेने की बात भी आए तो बिल्ड टाइप के आधार पर भी फोन तीन ही तरह के निकल कर आते हैं जिसमें फीचर फोन, साधारण स्मार्टफोन, फोल्डेबल स्मार्टफोन शामिल हैं। तो फिर ऐसी क्या वजह है कि गूगल सीईओ 20 स्मार्टफोन यूज करते हैं। आइए जानते हैं …

Google दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में से है। इस लिहाज से सीईओ पद की जिम्मेदारी भी बड़ी हो जाती है। तो जाहिर तौर पर सुंदर पिचई के कंधों पर एक बहुत बड़ी कंपनी की जिम्मेदारी है। लाइव मिंट के अनुसार, सुंदर पिचई ने 2021 में BBC को एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि उनको एकसाथ 20 स्मार्टफोन रखने पड़ते हैं। इसका कारण भी उन्होंने बताया था। सुंदर पिचई ने बताया कि यह गूगल में उनकी जॉब का एक अभिन्न अंग है।

टेक दुनिया से सरोकार रखने वाले जानते हैं कि गूगल का एंड्रॉयड ओएस अधिकतर स्मार्ट डिवाइसेज में इस्तेमाल होता है। इसके साथ ही कंपनी के कई और ऐप्स तथा प्रोडक्ट्स हैं जो स्मार्टफोन, टैबलेट, कंप्यूटर आदि में बड़े स्तर पर इस्तेमाल किए जाते हैं। सुंदर पिचई 20 अलग अलग स्मार्टफोन इसलिए रखते हैं ताकि सुनिश्चित कर सकें कि सब तरह के स्मार्टफोन्स पर कंपनी के प्रोडक्ट्स अच्छी तरह काम कर रहे हैं या नहीं। यानी गूगल की हरेक एप्लीकेशन अलग अलग स्मार्टफोन्स पर चलाकर देखी जाती है। सुंदर पिचई का कहना है कि Google के सीईओ के रूप में यह उनकी जिम्मेदारियों का एक अभिन्न अंग है। वे अलग अलग प्लेटफॉर्म्स और डिवाइसेज में गूगल की सर्विसेज चेक करते हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *