200 Km रेंज और ब्लूटूथ साउंड सिस्टम वाली mXmoto M16 इलेक्ट्रिक बाइक भारत में लॉन्च, जानें कीमत
mXmoto की M16 इलेक्ट्रिक बाइक भारत में लॉन्च कर दी गई है। ई-बाइक के लिए दावा किया गया है कि यह सिंगल चार्ज पर 160 किलोमीटर से 200 किलोमीटर की रेंज निकाल सकती है, जिसमें प्रति चार्ज 1.6 यूनिट की खपत होती है। वहीं, चार्जिंग टाइम की बात करें, तो कंपनी का दावा है कि इसका बैटरी पैक तीन घंटे से कम समय में 0 से 90 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है। इलेक्ट्रिक क्रूजर ट्रिपल-डिस्क ब्रेक सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, रिवर्स असिस्ट, ऑन-बोर्ड नेविगेशन और ब्लूटूथ साउंड सिस्टम जैसे एडवांस फीचर्स से भी लैस है।
mXmoto M16 को भारत में 1.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च किया गया है। ई-बाइक की उपलब्धता की जानकारी नहीं दी गई है। कंपनी ने बैटरी पर 8 साल (80,000 किलोमीटर) की वारंटी और मोटर व कंट्रोलर पर तीन साल की वारंटी का वादा किया है।
mXmoto M16 में मौजूद मोटर कंट्रोलर इनपुट पावर को 16 प्रतिशत तक बढ़ा देता है। यह 80 AMP हाई एफिशिएंसी कंट्रोलर रिजनरेटिव ब्रेकिंग से लैस है। कंपनी का कहना है कि मॉडल 98 प्रतिशत कन्वर्जन एफिशिएंसी के साथ आता है। इसकी 4000 वाट BLDC हब मोटर 140 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। हालांकि, एक्सीलेरेशन और टॉप स्पीड की डिटेल्स से फिलहाल पर्दा नहीं उठाया गया है।