Lava O2 : लावा का ‘सस्‍ता’ फोन 22 मार्च को होगा लॉन्‍च, जानें सभी फीचर्स

इंडियन ब्रैंड लावा (Lava) अपना नया स्‍मार्टफोन लॉन्‍च करने जा रहा है। कंपनी ने कन्‍फर्म किया है कि वह Lava O2 स्‍मार्टफोन को भारत में 22 मार्च की दोपहर 12 बजे लॉन्‍च करेगी। यानी दो दिन बाद यह डिवाइस पेश हो जाएगी। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्‍स पर यह इन्‍फर्मेशन शेयर की है। यह भी बताया है कि अपकमिंग स्‍मार्टफोन को Unisoc T616 प्रोसेसर से पैक किया जाएगा। कंपनी का यह भी कहना है कि इस प्रोसेसर ने AnTuTu पर 280k+ पॉइंट्स हासिल किए हैं। यह सेगमेंट का सबसे फास्‍ट फोन है।

अब तक मिली इन्‍फर्मेशन के अनुसार Lava O2 की सेल एमेजॉन पर होगी। एक माइक्रोसाइट भी लाइव हो गई है, जिससे इसके प्रमुख स्‍पेक्‍स का पता चलता है।

Lava O2 में 128 जीबी स्‍टोरेज दिया जाएगा। रैम 8GB LPDDR4X होगी और यह फोन एंड्रॉयड 13 ओएस के साथ पैक होकर आएगा। Lava O2 को मैजिस्टिक पर्पल और ग्रीन कलर्स में बेचा जाएगा।

Lava O2 में 5000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 18 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। चार्जिंग पॉइंट टाइप-सी होगा। हालांकि वजन में यह फोन करीब 200 ग्राम का है।

Lava O2 में 6.5 इंच का एचडी प्‍लस डिस्‍प्‍ले दिया जाएगा, जिसका रेजॉलूशन 1600 x 720 पिक्‍सल होगा। यह 90 हर्त्‍ज तक रिफ्रेश रेट ऑफर करेगा। कैमरों की बात करें तो नए लावा फोन में 50 मेगापिक्‍सल का मेन रियर कैमरा होगा साथ में एक एआई लेंस दिया जाएगा। फ्रंट में 8 मेगापिक्‍सल का सेल्‍फी कैमरा मिलेगा।

यह फोन साइड माउंटेड फ‍िंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक, एजी ग्‍लास बैक, जीपीएस और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसी खूबियों से लैस होगा। फोन की प्राइसिंग का खुलासा लॉन्‍च डेट के दिन किया जाएगा। उससे पहले अगर कोई लीक सामने आता है, तो हम आपसे जरूर शेयर करेंगे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *