2025 के चिथड़े उड़ा देने वाली 7 एक्शन फिल्में, जो सलमान-शाहरुख खान के रिकॉर्ड्स को कच्चा चबा जाएंगी!
साल 2024 का आखिरी महीना बस शुरू होने को है. कई बड़ी फिल्में जल्द बॉक्स ऑफिस पर नए-नए रिकॉर्ड्स बनाने के लिए आ रही हैं. पर लोगों को इंतजार 2025 का है. ऐसा इसलिए क्योंकि जिन एक्शन फिल्मों पर इस वक्त काम चल रहा है, वो जाबड़ हैं. किसी में रॉ वायलेंस, तो किसी में स्पाई गर्ल्स की लड़ाई. बहुत कुछ बवाली दिखने वाला है, जानिए साल 2025 की वो 7 एक्शन फिल्में, जिनके आगे सब पानी भरते नजर आएंगे.
2025 में आने वाली जिन एक्शन फिल्मों को 7 की लिस्ट में जगह दी गई है. उसमें सलमान खान, आलिया भट्ट, सनी देओल और साउथ सुपरस्टार यश की पिक्चर शामिल है. आइए इन 7 फिल्मों के बारे में जानते हैं कि यह कब रिलीज हो रही है और कौन-कौन पिक्चर में नजर आएंगे.
2025 में आने वाली 7 एक्शन फिल्में!
टॉक्सिक: इस एक्शन थ्रिलर फिल्म को बड़े लेवल पर तैयार किया जा रहा है. रॉकिग स्टार यश की फिल्म को गीतू मोहनदास बना रही हैं. वहीं कियारा आडवाणी, श्रुति हासन और नयनतारा जैसे सितारे फिल्म में नजर आने वाले हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म में यश गैंगस्टर का किरदार निभा रहे हैं. इस फिल्म की रिलीज डेट पहले 10 अप्रैल, 2025 बताई गई थी. पर अब पता लगा कि पिक्चर को नई रिलीज डेट मिलेगी. पर अगले साल ही रिलीज होगी.
वॉर 2: साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्म है. पिक्चर में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर का आमना-सामना होगा. फिलहाल फिल्म की शूटिंग चल रही है. दोनों इस समय साथ में एक्शन सीन्स को पूरा करने में लगे हैं. यह फिल्म 14 अगस्त, 2025 में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. YRF स्पाई यूनिवर्स वाले इस फिल्म पर पानी की तरह पैसे बहा रहे हैं.
देवा: शाहिद कपूर की एक्शन थ्रिलर फिल्म का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. पिक्चर में शाहिद कपूर के अपोजिट पूजा हेगड़े नजर आने वाली हैं. कुछ वक्त पहले शाहिद कपूर ने फिल्म का नया पोस्टर जारी कर रिलीज डेट का ऐलान किया था. 14 फरवरी को पिक्चर आने वाली है, जिसमें एक्शन ही एक्शन होगा.
अल्फा: YRF स्पाई यूनिवर्स की इस पिक्चर पर बात करना तो बेहद जरूरी है. पहली बार दो फीमेल स्पाई आलिया भट्ट और शरवरी वाघ अकेले गुंडों से भिड़ने वाली हैं. तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. फिल्म में जहां अनिल कपूर रॉ चीफ बने हैं, तो वहीं दूसरी ओर बॉबी देओल की विलेनगीरी भी देखने को मिलेगी. यह फिल्म 25 दिसंबर, साल 2025 में धमाल मचाने आ रही है.
सिकंदर: एक्शन फिल्मों की बात हो और सलमान खान की पिक्चर का नाम न आए, ऐसा नहीं हो सकता. इस वक्त उनकी फिल्म सिकंदर पर काम चल रहा है. उनकी फिल्म साल 2025 ईद पर रिलीज कर दी जाएगी. सलमान खान के साथ पिक्चर में रश्मिका मंदाना काम कर रही हैं. वहीं, सत्यराज यानी बाहुबली वाले कटप्पा विलन बने हैं.
बागी 4: टाइगर श्रॉफ ने ‘सिंघम अगेन’ में अपने अभिनय से हर किसी को काफी इम्प्रेस किया है. हाल ही में फिल्म से नया लुक सामने आया था. चेहरे पर खून ही खून और हाथों में धारदार हथियार. नए लुक को देखकर लगता है कि इस बार टाइगर कुछ बड़ा कारनामा करने वाले हैं. पिक्चर को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं. यह फिल्म 5 सितंबर, 2025 में रिलीज होगी.
लाहौर 1947/जाट: सनी देओल की कई फिल्मों पर इस वक्त काम चल रहा है. इसमें ‘लाहौर 1947’ और ‘जाट’ शामिल है. पहली वाली फिल्म को आमिर खान प्रोड्यूस कर रहे हैं. तो वहीं दूसरी गोपीचंद मालिनेनी की एक्शन फिल्म है. दोनों ही पिक्चर साल 2025 में रिलीज होने वाली है. इन दोनों फिल्मों को लेकर तगड़ा बज बना हुआ है.