Bigg Boss 17: अंकिता और समर्थ जुरेल ने की चोरी, सब घरवालों को मिलेगी सजा?
बिग बॉस 17 के घर में शामिल सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स खाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. क्योंकि इस घर में एसी, बिस्तर सब कुछ हैं, लेकिन खाने के नाम पर इन सेलीब्रिटी को सिर्फ चावल, आटा और दाल दी जाती है, इसके अलावा सभी राशन उन्हें बिग बॉस के दिए हुए टास्क को परफॉर्म करके कमाना पड़ता है.
यही वजह है कि आमतौर पर शांत दिखने वाले ये सेलिब्रिटी बिग बॉस के घर में पूरी तरह से अलग अंदाज में नजर आते हैं. अब किसने सोचा होगा कि पवित्र रिश्ता, बाघी जैसी फिल्मों में काम कर चुकी अंकिता लोखंडे कभी खाना भी चुरा सकती हैं? लेकिन टीवी9 हिंदी डिजिटल को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिल आने वाले एपिसोड में हम अंकिता को समर्थ के साथ मिलकर बिग बॉस के फ्रिज से कोल्ड्रिंक की बोतल चुराते हुए देखेंगे.
दरअसल ईशा मालवीय के बॉयफ्रेंड समर्थ जुरैल यानी चिंटू चोरी करने के लिए काफी मशहूर हैं. आमतौर पर घरवालें उनकी चोरी को नजरअंदाज करते हैं. लेकिन इस बार उनकी चोरी की वजह से पूरे घर को सजा मिलने वाली हैं. आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे कि चिंटू अंकिता की मदद से बिग बॉस के फ्रिज से कोल्ड ड्रिंक की बोतल चुराएंगे. जिसके बाद बिग बॉस घरवालों के सामने घोषणा करते हुए कहेंगे कि चिंटू की इस चोरी की सजह पूरे घर को मिलेगी.
#BiggBoss17 LIVE FEED
Chintu has joined Ankita in chori 😂😂😂
Chintu fun hai and Haan chor hai Bigg Boss mein 😝😝 #SamarthJurel #AnkitaLokhande𓃵 #MunawarFaruqui𓃵 #MunawarFaraqui𓃵 #BB17 pic.twitter.com/7IkPdJceZB
— Humorously yours (@Being_Naddy) December 18, 2023
गुस्सा हुआ पूरा घर
सजा के तौर पर बिग बॉस घरवालों का किचन कुछ और समय के लिए बंद रखेंगे. बिना किसी गलती बिग बॉस से सजा मिलने के बाद समर्थ को सभी से खूब खरी-खोटी सुनाई जाएगी. रिंकू धवन उन्हें कहेंगी कि इस रवैये के लिए उन्हें शर्म आनी चाहिए, क्योंकि वो लोगों के मुहं से उनका निवाला छीन रहे हैं. इस दौरान सभी घरवाले समर्थ का सामान भी चेक करेंगे. ऐश्वर्या-नील भी इस बात को लेकर समर्थ की खूब क्लास लगाएंगे. क्या बिग बॉस की सजा के बाद समर्थ जुरेल सुधर जाएंगे या बिग बॉस के घर में चोरी होना जारी रहेगा, ये देखना दिलचस्प होगा.