बिहार में गंगा समेत 21 नदियां ऐसी जहां नहाना सेहत के लिए ठीक नहीं, स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की रिपोर्ट
बिहार में गंगा अब स्नान करने लायक नहीं बचीं. इस राज्य में गंगा समेत 22 नदियों का पानी नहाने लायक नहीं है. यह दावा बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने किया है. उन्होंने 2023-24 की अपनी सालाना रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया है.
लोगों से अगर पूछो कि गंगा का पानी अब साफ नहीं है तो आस्था की वजह से वो कहते हैं कि गंगा प्रदूषित नहीं होतीं. हम इसका पानी प्रसाद के तौर पर ले जाएंगे. ले जाते रहे हैं. और नहाएंगे भी.
ऐसे लाखों लोग हैं जो ये बढ़ते प्रदूषण पर ध्यान नहीं देते. लेकिन DTE में छपी खबर के मुताबिक गंगा और अन्य 21 नदियों में नहाने लायक पानी नहीं है. इससे सेहत को नुकसान होगा. गंगा की बिहार में 21 शाखाएं हैं. जो 27 जिलों से बहती हैं. ये सारी की सारी नहाने के लिए उपयुक्त नहीं हैं. बिहार प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड (BSPCB) ने पूरे राज्य में 98 जगहों पर इन नदियों की मॉनिटरिंग करता है. सभी जगहों पर पानी की गुणवत्ता की जांच की गई. जांच में पता चला कि इन सभी जगहों पर बैक्टीरिया की मात्रा बहुत ज्यादा है. नदी में इंसानी और जानवरों के मल द्वारा फैलने वाला फीकल कोलीफॉर्म्स और कुल कोलफॉर्म्स की संख्या बहुत ज्यादा है