24 साल का लड़का ले रहा 45 लाख सैलरी, 6 महीने मनाता है छुट्टियां, डिग्री की भी जरूरत नहीं
युवाओं में आजकल एक नया चलन देखने को मिल रहा है. वे ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाकर जल्दी रिटायर होना चाहते हैं. तलाशते रहते हैं कि जल्दी रिटायर कैसे हों? जल्दी रिटायर होने के लिए कितना फंड होना चाहिए? कहां निवेश किया जाए कि अच्छा रिटर्न मिले. यही वजह है कि बहुत से युवाओं ने नौकरी के शुरुआती वर्षों में ही इतना कमा लिया जितना दूसरे लोग जीवन भर नौकरी करके भी न कमा पाएं. ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले एक लड़के की सैलरी सुनकर आप दंग रह जाएंगे. ये लड़का सिर्फ 24 साल का है, मगर इसकी सैलरी 45 लाख (Boy earn 45 lakh rupees per year) सालाना है. हालांकि, यह काम इतना आसान नहीं है. हर कोई इसे कर भी नहीं सकता, क्योंकि काफी जोखिम भरा काम है. फिर भी तमाम लोग अच्छी नौकरियां छोड़कर इस काम को करने जा रहे हैं, क्योंकि इसमें पैसा खूब है.
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, मेसन फ्रांसिस (Mason Francis) 24 साल के हैं और ऑस्ट्रेलिया के कर्राथा (Karratha) शहर में रहते हैं. इतनी कम उम्र में वे रोजाना 84 हजार रुपये कमाते हैं. आप जानकर हैरान होंगे कि उनके पास कोई डिग्री नहीं है, फिर भी हर साल वे 45 लाख रुपये से ज्यादा की सैलरी लेते हैं. मेसन ने हाल ही में अपनी नौकरी के बारे में टिकटॉक पर खुलासा किया. कहा, यह काम कमजोर दिल वालों के लिए नहीं है. लेकिन अगर आप मजबूत जिगर वाले हैं तो इस काम को करने के लिए किसी विश्वविद्यालय की डिग्री की आवश्यकता नहीं है. सिर्फ 10 हफ्ते की एक ट्रेनिंग होती है, जिससे आपको यह नौकरी मिल जाएगी. लेकिन काम इतना आसान भी नहीं.
कोई अन्य कंपनी इतना पैसा नहीं दे सकती
मेसन ने कहा, यह जॉब थोड़ा टफ है, लेकिन यकीन मानिए आपको उतना पैसा मिलेगा कि दुनिया की कोई भी कंपनी इतना पैसा आपको नहीं दे सकती. आप सोच रहे होंगे कि मेसन फ्रांसिस आखिर ऐसा कौन सा काम करते हैं? तो उन्होंने बताया- वे तेल का खनन करने वाली एक कंपनी में काम करते हैं. शुरुआत उन्होंने ऑयल रिगर से की. अब वे समुद्र के अंदर जाकर ऑयल माइनिंंग मशीन में काम करते हैं. मेसन ने बताया कि उन्हें बिना ब्रेक के 28 दिनों तक लगातार काम करना पड़ता है. इस दौरान समुद्र की तूफानी लहरों से मुकाबला होता है. कई बार शार्क से घिरी नाव पर रहना पड़ता है. ऐसे में हर समय जान जाने का जोखिम रहता है.
एक शख्स तो एक करोड़ सालाना कमा रहा
मेसन ने बताया कि वे फीफो नौकरी (FiFo Jobs) करते हैं. इसका मतलब होता है Fly in, Fly out. तेल खनन कंपनी में दो तरह के लोग काम करते हैं. ऑफशोर और ऑनशोर. ऑफशोर वे लोग होते हैं जो समुद्र के अंदर जाकर मशीनों पर काम करते हैं, जबकि ऑनशोर वे लोग होते हैं, जो समुद्र तट पर काम करते हैं और रिफाइनरी में तेल भेजने में जुटे रहते हैं. जहां से तेल हमारे पेट्रोल पंपों तक पहुंचता है. जब कंपनियां अपने कर्मचारियों को किसी जगह पर काम करने के लिए बाहर लेकर जाती हैं, तो उसे फीफो जॉब्स कहा जाता है. इस दौरान कर्मचारियों को मुफ्त आवास, उड़ानें और भोजन पूरा खर्च कंपनी खुद उठाती है.
6 महीने काम, 6 महीने की छुट्टी
मेसन भी 6 महीने नौकरी करते हैं और बाकी के 6 महीने की उन्हें छुट्टी मिलती हैं. उन्होंने बताया कि इस दौरान वे दुनिया की यात्रा करते हैं. मेसन अकेले नहीं है, एक शख्स ने तो एक करोड़ सालाना कमाने के लिए विश्वविद्यालय छोड़ दिया. शार्लोट बोसानक्वेट नाम की एक लड़की ने बताया कि वह केवल 5 घंटे काम करती हैं और हर महीने 845347 रुपये कमा रही हैं.