|

UPSC: पिता की सलाह आई काम, नौकरी छोड़कर की तैयारी, जसवंत बनेगा IAS अफसर

पानीपत. हरियाणा के पानीपत के सिंक निवासी और प्रदेश सरकार में प्रशासनिक अधिकारी (HCS) जसवंत सिंह के लिए उनके पिता की दी गई सलाह काम आई. जसवंत को सिविल सर्विसेज (UPSC Exam Results 2024) परीक्षा में 115वां रैंक मिला है.

फिलहाल, जसवंत गुरुग्राम में ट्रैनिंग पर हैं.

दरअसल, पानीपत में शांति नगर निवासी जसवंत सिंह ने यूपीएससी में अपना डंका बजाया है. जसवंत की 115वां रैंक आई है. हाल ही में जसवंत, हरियाणा सिविल सर्विस की परीक्षा पास कर एचसीएस अधिकारी बने हैं. वे फिलहाल गुरुग्राम में ट्रैनिंग पर हैं. जसवंत मूल रूप से जिले के सींक गांव के रहने वाले हैं. पिता सुरजीत मलिक सरकारी स्कूल सिठाना में हिंदी के प्रवक्ता हैं, जबकि मां कृष्णा देवी गृहिणी हैं. जसवंत का लक्ष्य हमेशा से ही आईएएस बनना रहा है. उन्हें इस परीक्षा के परिणाम का हमेशा इंतजार था.

पिता सुरजीत मलिक ने बताया कि बड़ा बेटा खुशवंत मलिक जिला कोर्ट में वकील हैं और बेटी नीरज ने फिजिक्स में एमएससी की थी और वह शादीशुदा है. तीसरा बेटा जसवंत शुरू से ही पढ़ाई में होशियार रहा है. उन्होंने बेटे को बड़ा अधिकारी बनाने की सोच के साथ बसंत कुंज दिल्ली स्थित डीपीएस स्कूल में पढ़ाया. उन्होंने 12वीं में 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किया. बाद में जसवंत ने दिल्ली स्थित किरोड़ीमल कॉलेज से बीएससी मैथ ऑनर्स से स्नातक की डिग्री की और फिर टाटा इंस्टीट्यूट आफ सोशल साइंस हैदराबाद से मास्टर डिग्री की.


पिता सुरजीत मलिक सरकारी स्कूल सिठाना में हिंदी के प्रवक्ता हैं, जबकि मां कृष्णा देवी गृहिणी हैं.

नौकरी छोड़कर की तैयारी

पिता ने बताया कि जसवंत ने आंध्र प्रदेश में दो साल नौकरी की. फिर उन्होंने उसे घर से इतनी दूर नौकरी करने के बजाय यूपीएससी की तैयारी करने की सलाह दी. पिता की सलाह मानकर जसवंत दिल्ली में रहकर यूपीएसपी की तैयारी करने लगा. वह यूपीएससी और एचसीएस की प्री- परीक्षा कई बार पास कर चुके हैं. जसवंत मलिक ने बताया कि वह इंडियन फॉरेस्ट सर्विस की तैयारी कर रहा है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *