3 दिन में छोड़ी बैंक की नौकरी, गर्लफ्रेंड से लेते थे पैसे, फिर बन गए कॉमेडी किंग
जिस एक्टर की हम बात कर रहे हैं. वो कोई और नहीं फिर ‘हेरा फेरी’ के बाबू भैया यानी परेश रावल हैं. 30 मई को वो अपना 69वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में अपना घर बनाया है. कॉमेडी के साथ-साथ कई फिल्मों में वो विलेन बनकर भी छाए हैं. उन्होंने हर किरदार को पर्दे पर शानदार तरीके से उतारा है. क्या आप जानते हैं कि वो अपनी गर्लफ्रेंड से पैसे लेते थे और बैंक की नौकरी भी छोड़ दी थी.
परेश लंबे समय से इंडस्ट्री में हैं. उन्होंने अब तक 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए बताया था कि उनकी फैमिली में पॉकेट मनी जैसा कोई हिसाब नहीं था. इसलिए उन्होंने बैंक में जॉब करने का फैसला किया. उन्हें ‘बैंक ऑफ बड़ौदा’ में जॉब भी मिल गई. लेकिन यहां उनका मन नहीं लगा. उन्होंने डेढ़ महीने की नौकरी को 3 दिन में ही छोड़ दिया. इसके बाद खर्चे के लिए अपनी गर्लफ्रेंड से पैसे लेते थे.
मिस इंडिया रह चुकी हैं परेश की वाइफ
परेश की गर्लफ्रेंड कोई और नहीं उनकी पत्नी स्वरूप संपत ही थीं, जो एक एक्ट्रेस थी. क्या आप जानते हैं कि परेश की पत्नी स्वरूप 1979 की मिस इंडिया भी रह चुकी हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि वो अपनी गर्लफ्रेंड यानी स्वरूप के लिए काफी पजेसिव हैं. 1987 में दोनों ने शादी कर ली और दो बेटों, आदित्य और अनिरुद्ध के माता-पिता बने. परेश की फिल्मों की बात करें तो ‘हीरो नंबर 1’, ‘जुदाई’, ‘मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी’ ‘हेरा फेरी’ जैसी कई फिल्में शामिल हैं.
फिल्मी करियर
परेश ने फ़िल्मी करियर की शुरुआत गुजराती फिल्म ‘नसीब नी बलिहारी ‘से की थी. उनकी पहली हिंदी फ़िल्म आमिर खान-मीरा नायर की ‘होली’ है. उन्होंने ‘डकैत’, ‘कब्ज़ा’, ‘राम लखन’, ‘स्वर्ग’, ‘ज़ुल्म की हुकूमत’ और ‘दामिनी’ जैसी फिल्मों में विलेन का रोल भी किया. वहीं 28 मई को उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द ताज स्टोरी’ का ऐलान किया. इसके अलावा वो अक्षय की फिल्म ‘सरफिरा’ में भी दिखाई देंगे.