केएल राहुल की वजह से 4 खिलाड़ियों का करियर खतरे में, वनडे और टेस्ट के दरवाजे बंद, टी20 की अगली तैयारी
भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर हो चुके अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल ने जबरदस्त वापसी की है. चोट और खराब प्रदर्शन की वजह से काफी दिनों तक इस खिलाड़ी को टीम से बाहर बैठना पड़ा. अपनी ओपनिंग की जगह गंवाई और बतौर विकेटकीपर टीम इंडिया में वापसी की. अब जोरदार बल्लेबाजी और बेहतर विकेटकीपिंग के दम पर केएल राहुल ने कई खिलाड़ियों के प्लेइंग इलेवन के रास्ते बंद कर दिए हैं.
टीम इंडिया में बतौर ओपनर बल्लेबाज जगह बनाने वाले केएल राहुल आज टीम में विकेटकीपर की भूमिका निभा रहे हैं. खराब फॉर्म और चोट की वजह से इस खिलाड़ी के करियर पर ब्रेक लग गया था. लंबे वक्त तक टीम से बाहर रहने के बाद उनकी वापसी पर सवाल उठने लगे थे. बुरे वक्त के गुजर रहे केएल राहुल को काफी आलोचना झेलनी पड़ी और इसको लेकर अपना दुख भी उन्होंने जाहिर किया. फिटनेस हासिल करने के बाद पहले वनडे और अब टेस्ट टीम में इस स्टार ने वापसी की और अपनी जगह को पूरी तरह से पक्का कर लिया. कमाल की बात यह है कि उनके आने के बाद अब कई खिलाड़ियों की जगह खतरे में पड़ गई है.
विकेटकीपर केएल राहुल की जोरदार वापसी
ओपनर के तौर पर प्लेइंग इलेवन में जगह गंवाने के बाद केएल राहुल ने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज वापसी की. पहले वनडे में अपनी जगह पक्की की और अब टेस्ट क्रिकेट में साउथ अफ्रीका दौरे पर शतक जमाकर दमदार संदेश दिया. वनडे में वापसी मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केएल राहुल ने 80 रन की बेमिसाल पारी खेली थी. वहीं टेस्ट मैच में वापसी करते हुए इस बैटर ने 101 रन बना डाले. टी20 में न्यूजीलैंड के खिलाफ बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज उतरकर केएल ने 56 रन बनाए थे.
केएल की वजह से कितनों का करियर खतरे में
क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेलने के लिए केएल राहुल फिट हैं. उनकी वापसी की वजह से एक साथ चार विकेटकीपर बल्लेबाज का करियर खतरे में आ गया है. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम ईशान किशन का है जो टीम में प्रमुख विकेटकीपर के तौर पर खेल रहे थे. संजू सैमसन तो टीम से अंदर बाहर होते रहे हैं और अब बतौर विकेटकीपर तो उनकी जगह नहीं बन पाएगी.
टेस्ट क्रिकेट में अपनी जगह बतौर विकेटकीपर पूरी तरह से पक्की कर चुके ऋषभ पंत एक कार एक्सीडेंट के बाद मैदान से बाहर बैठने को मजबूर हुए. उनकी जगह पर केएस भरत को इस फॉर्मेट में मौका दिया गया. अब टेस्ट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ केएल राहुल के प्रदर्शन ने इन दोनों के वापसी पर लगभग विराम लगा दिया है. बतौर बल्लेबाज केएल अनुभव में पंत और भरत दोनों पर हावी नजर आते हैं.