बाबर ने जिस गेंदबाज को 3 साल में सिर्फ 2 मैच खिलाए, उसने ऑस्ट्रेलिया में कर दिया कमाल, फेंकी अद्भुत गेंद

बाबर आजम 2019 से 2023 नवंबर तक पाकिस्तान के कप्तान रहे और इस दौरान उन्होंने एक युवा तेज गेंदबाज बहुत ही कम मौके दिए. ये गेंदबाज शान मसूद की कप्तानी में इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेल रहा है और अपनी गेंदों से कहर बरपा रहा है.

क्रिकेट में कप्तान अपनी पसंद के खिलाड़ी चुनता है. वह उन खिलाड़ियों को मौका देते है जिन पर उन्हें भरोसा होता है. इसमें कई बार कप्तान कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों को नजरअंदाज कर देता है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम पर ये आरोप लगते रहते थे कि वह अपने दोस्तों को टीम में जगह देते हैं और टैलेंटेड खिलाड़ियों को नजर अंदाज करते हैं. ऑस्ट्रेलिया के साथ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे टेस्ट मैच में ये बात साबित होती दिख रही है. इस मैच में पाकिस्तान के उस गेंदबाज ने शानदार खेल दिखाया है जिसे बाबर आजम ने ज्यादा मौके नहीं दिए थे और लंबे समय तक टीम से बाहर रखा था. इस गेंदबाज का नाम है मीर हमजा.

इस खिलाड़ी ने बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में अभी तक शानदार गेंदबाजी की है और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशान किया. पहली पारी में भी उन्होंने अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया और दूसरी पारी में भी वह बड़े खिलाड़ियों का विकेट लेने में सफल रहे.

बाबर ने नहीं दिया मौका

हमजा ने अपना पहला टेस्ट मैच सरफराज अहमद की कप्तानी में 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. 2019 में बाबर आजम ने पाकिस्तान टीम की कप्तानी संभाली. लेकिन बाबर ने हमजा को पहले टेस्ट मैच के बाद मौका नहीं दिया. हमजा को डेब्यू के चार साल बाद मौका मिला. बाबर ने 26 दिसंबर 2022 को कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ हमजा को मौका दिया. हमजा ने इस मैच में एक भी विकेट नहीं लिया. दूसरे मैच में हालांकि वह एक विकेट लेने में सफल रहे. बाबर ने हाल ही में वनडे वर्ल्ड कप के बाद तीनों फॉर्मेट में से टीम की कप्तानी छोड़ दी. इसके बाद शान मसूद को कप्तान बनाया गया है और वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हमजा को लेकर आए.

किया कमाल

बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को मसूद ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में प्लेइंग-11 में जगह दी. बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की. इस मैच की पहली पारी में हमजा ने दो विकेट लिए. पहली पारी में उन्होंने मिचेल मार्श और मिचेल स्टार्क को आउट किया. दूसरी पारी में तो हमजा ने गजब कहर ढाया और तीन बड़े विकेट अभी तक ले चुके हैं. उन्होंने दूसरी पारी में पहले डेविड वॉर्नर को बोल्ड किया. ट्रेविस हेड को तो हमजा ने खाता तक नहीं खोलने दिया और बेहतरीन इनस्विंग पर बोल्ड कर दिया. ये गेंद जिसने भी देखी वो हैरान रह गया. हमजा की ये गेंद ऑफ स्टंप के बाहर से काफी अंदर आई और बेड के पैड-बैट के बीच में से निकलते हुए विकेटों पर जा लगी. हेड भी इस गेंद को देख हैरान रह गए.

मिचेल मार्श इस मैच में पाकिस्तान की बड़ी दिक्कत बन गए थे. वह शतक की तरफ बढ़ रहे थे, लेकिन हमजा ने उन्हें शतक पूरा नहीं करने दिया. 96 रनों पर मिचेल मार्श, हमजा की गेंद पर स्लिप में सलमान अगा को कैच दे बैठे. इस मैच से पहले हमजा ने पाकिस्तान के लिए तीन टेस्ट मैच खेले थे जिसमें दो विकेट अपने नाम किए थे.लेकिन इस मैच में वह अभी तक पांच विकेट ले चुके हैं जबकि अभी ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी बाकी है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *