4,4,4,4,4,4,4…, 38 साल के मनोज तिवारी ने बुढ़ापे में लगाई गेंदबाजों की क्लास, तूफानी शतक ठोक लगाया रनों का अंबार

भारतीय बल्लेबाज मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) इस समय रणजी ट्रॉफी 2024 में अपने बल्ले से धमाल मचा रहे हैं। भारत में चल रहे इस टूर्नामेंट में अब तक उनका बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है। 38 वर्षीय बल्लेबाज ने अब तक कई शानदार पारियां खेली है। इसी बीच मनोज तिवारी ने अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर का 30वां शतक भी पूरा किया। गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने (Manoj Tiwary) खूब रन कुटें और अपनी टीम को मजबूत स्थिति तक पहुंचाया।

Manoj Tiwary के बल्ले ने मचाई तबाही

रणजी ट्रॉफी 2024 में असम और बंगाल के बीच भिड़ंत जारी है। पहले बल्लेबाजी करते हुए बंगाल की टीम ने शानदार प्रदर्शन दिखाया है। इस दौरान कप्तान मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) के बल्ले ने भी जमकर आग उगली। गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने रनों का अंबार लगा दिया।छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे इस खिलाड़ी ने धुआंधार पारी खेली। इसकी मदद से टीम 300 से भी ज्यादा रन बनाने में कामयाब हुई। इसी के साथ उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर का 30वां शतक जड़ा। उन्होंने 264 गेंदों में 100 रन बनाए। मनोज तिवारी ने अपनी इस पारी में नौ चौके जड़े।

मनोज तिवारी का फर्स्ट क्लास करियर काफी शानदार रहा है। उन्होंने इस फॉर्मेट में कई शानदार पारियां खेली हैं। वहीं, असम बनाम बंगाल मैच में शतक जड़ उन्होंने एक नया मुकाम हासिल कर लिया है। दरअसल, उन्होंने प्रथम श्रेणी में दस हजार से भी ज्यादा रन बना लिए हैं। मनोज तिवारी ने फर्स्ट क्लास के 144 मुकाबलों की 228 पारियों में 10062 रन बनाए हैं।

इसमें वह 30 शतक और 45 अर्धशतक जड़ने में सफल रहें हैं। बता दें कि मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) ने एमएस धोनी के कप्तानी में भारत के लिए डेब्यू किया था, लेकिन वह अपने करियर को लंबा करने में नाकाम रहें। 12 वनडे मैच में उन्होंने 287 रन जड़े हैं। इसके अलावा तीन टी20 मैच 15 रन बनाए हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *