5 भारतीय खिलाड़ी जो अंडर-19 वर्ल्ड कप में रहे फेल, इंटरनेशनल क्रिकेट में कर दिया धमाका

अभी साउथ अफ्रीका में अंडर-19 वर्ल्ड कप चल रहा है। कई खिलाड़ी इसमें कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन अंडर-19 वर्ल्ड कप का प्रदर्शन इंटरनेशनल क्रिकेट में जगह देने की गारंटी नहीं होती। कई ऐसे खिलाड़ी हुए हैं जो अंडर-19 में धमाका मचाया लेकिन फिर इंटरनेशनल टीम में आ भी नहीं पाए। कुछ आए तो टिक नहीं सके। लेकिन कुछ ऐसे भी नाम है जो अंडर-19 वर्ल्ड कप में बुरी तरह फेल रहे। इसके बाद भी इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना नाम बनाया। हम आपको 5 भारतीय खिलाड़ी के नाम बताते हैं जो अंडर-19 वर्ल्ड कप में फेल होने के बाद भी इंटरनेशनल में हिट रहे।

केएल राहुल​

2010 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। उस टीम में केएल राहुल भी थे। 6 मैच में राहुल सिर्फ 143 रन बना पाए। उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 69 का था। इस खराब प्रदर्शन के बाद भी राहुल ने मेहनत नहीं छोड़ी और 2014 में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया। वह भारतीय टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं। 1998 में भी अंडर-19 वर्ल्ड कप खेला गया था। उस समय की भारतीय टीम में वीरेंद्र सहवाग भी थे। मिडिल ऑर्डर में सहवाग का बल्ला पूरी तरह शांत रहा। 6 मैच में वीरू सिर्फ 76 रन ही बना सके। उनका औसत 12.66 का था। लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में वीरू का रनों की बरसात कर दी। टेस्ट में उनका नाम दो तिहरे शतक हैं। वनडे में भी दोहरा शतक लगा है। वह 2007 और 2011 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा भी थे।

अर्शदीप सिंह​

तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह अंडर-19 वर्ल्ड कप 2018 में टीम इंडिया का हिस्सा थे। उस टीम में कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी और ईशान पोरेल जैसे गेंदबाज थे। अर्शदीप टीम के लिए चौथी विकल्प थे। पोरेल के चोटिल होने पर उन्हें दो मैच मिला था। फिर प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिए गए। लेकिन अभी अर्शदीप टीम इंडिया के प्रमुख तेज गेंदबाज हैं। अंबाती रायडू 2004 अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के कप्तान थे। उस टीम में धवन, रैना, पठान, कार्तिक जैसे खिलाड़ी थे। रायडू कप्तान होने के बाद भी बल्ले से छाप नहीं छोड़ पाए। 6 मैचों में उन्होंने सिर्फ 25 की औसत से 149 रन बनाए। लेकिन भारत के लिए 55 वनडे में उन्होंने 47 की औसत से बल्लेबाजी की। विवाद की वजह से उनका करियर लंबा नहीं चला लेकिन रायडू ने आईपीएल में भी कमाल किया। वह 6 बार ट्रॉफी जीत चुके हैं।

ईशान किशन 2016 अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के कप्तान थे। जहां सरफराज खान और ऋषभ पंत ने बल्ले से कमाल किया तो किशन पूरी तरह फेल रहे। 6 मैच में उनके बल्ले से 73 रन ही निकली। ईशान का औसत सिर्फ 12 का रहा और स्ट्राइक रेट 73 का। अंडर-19 में खेल होने के बाद भी भारत के लिए उनका रिकॉर्ड शानदार है। अपने डेब्यू टी20 में उन्हें फिफ्टी लगाई थी। वनडे में उनके नाम दोहरा शतक है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *