RCB vs SRH IPL 2024 मैच में बने 549 रन, सचिन तेंदुलकर बोले- कौन गेंदबाज बनना चाहता है?
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने आईपीएल 2024 के 30वें मैच पर अपना रिऐक्शन दिया है। ये मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था।
ये मैच टी20 क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा मैच रनों के लिहाज से था, क्योंकि दोनों पारियों में कुल मिलाकर 549 रन बने। किसी भी गेंदबाज का इकॉनमी रेट 10 से कम नहीं था। इस पर सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि ऐसे में गेंदबाज कौन बनना चाहेगा?
सचिन तेंदुलकर ने आरसीबी वर्सेस एसआरएच मैच को लेकर एक्स पोस्ट करते हुए लिखा, “सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु दोनों टीमों ने पावर हिटिंग का क्या अविश्वसनीय प्रदर्शन किया। आज 40 ओवर में 549 रन बने। कौन गेंदबाज बनना चाहता है?” वाकई में सचिन तेंदुलकर का सवाल सही है, क्योंकि इतने रन पहली बार किसी टी20 मैच में बने। आईपीएल के तो सारे रिकॉर्ड टूट ही गए। इसके अलावा एक पारी में सबसे ज्यादा 22 छक्के लगने का रिकॉर्ड भी इसी मैच के दौरान एसआरएच ने तोड़ा, जो आरसीबी के नाम दर्ज था।
दरअसल, बेंगलुरु में खेले गए इस मैच में आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। हालांकि, एसआरएच के ओपनर ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने जिस तरह की शुरुआत अपनी टीम को दिलाई, उससे साफ लग गया था कि कप्तान का फैसला सही साबित नहीं हुआ। एसआरएच ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 287 रन बनाए। इसके जवाब में आरसीबी ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 262 रन बना दिए। इस मैच में एक शतक और तीन अर्धशतक देखने को मिले। ट्रेविड हेड ने शतक जड़ा था। वहीं, हेनरिक क्लासेन, फाफ डुप्लेसिस और दिनेश कार्तिक के बल्ले से अर्धशतक देखने को मिले। 10 गेंदों में अब्दुल समद ने 37 रनों की पारी खेली।