6 सालों के बाद कश्मीर में दोबारा रिलीज होने जा रही है तृप्ति डिमरी की ये फिल्म
तृप्ति डिमरी इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘बैड न्यूज’ को लेकर सुर्खियों में चल रही हैं. उनकी ये पिक्चर 19 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, जिसमें उनके साथ विक्की कौशल और एमी विर्क दिखे हैं. इसी बीच अब खबर है कि तृप्ति की एक पुरानी फिल्म दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. तृप्ति की उस फिल्म का नाम ‘लैला मजनू’ है. साजिद अली के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई थी.
‘लैला मजनू’ में तृप्ति के साथ अविनाश तिवारी दिखे थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल तो नहीं दिखा पाई थी, लेकिन अब इसे फिर से रिलीज करने का फैसला किया गया है. हालांकि, ये फिल्म पूरे देशभर में नहीं बल्कि सिर्फ कश्मीर में रिलीज होने जा रही है. इसी साल मई में रणबीर कपूर की फिल्म ‘रॉकस्टार’ को भी दोबारा रिलीज किया गया था, जिसे लोगों की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. उसके बाद अब इस फिल्म को री-रिलीज करने का फैसला किया गया है.
कब रिलीज हो रही है ‘लैला मजनू’?
आईनॉक्स श्रीनगर ने इस बारे में जानकारी देते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. आईनॉक्स ने पोस्ट में लिखा, “कश्मीर में जो तारीफ और प्यार ‘रॉकस्टार’ को मिला, उसे देखते हुए हमने लैला मजनू को दोबारा प्रीमियर करने का फैसला किया है. ये फिल्म भी कश्मीर में फिल्माई गई है.”
Instagram पर यह पोस्ट देखें
INOX SRINAGAR (@inoxsrinagar) द्वारा साझा की गई पोस्ट
इस पोस्ट में रिलीज डेट भी शेयर की गई है. ‘लैला मजनू’ 2 अगस्त को री-रिलीज हो रही है. ‘तृप्ति’ इसको लेकर काफी खुश हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट किया और लिखा, “इसके लिए सुपर एक्साइटेड हूं.” तृप्ति की स्टोरी को इम्तियाज अली ने शेयर किया है. वो भी इस फिल्म से बतौर प्रेजेंटर जुड़े हुए थे. एक्ता कपूर, शोभा कपूर और प्रीति अली ने इस पिक्चर को प्रोड्यूस किया था.
इम्तियाज अली ने शेयर किया तृप्ति का पोस्ट
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का हुआ था ऐसा हाल
कमाई के मामले में ‘लैला मजनू’ डिजास्टर साबित हुई थी. बॉक्स ऑफिस इंडिया की मानें तो वर्ल्डवाइड ये फिल्म सिर्फ 2.76 करोड़ का ही ग्रॉस कलेक्शन कर पाई थी. ये तृप्ति की दूसरी फिल्म थी. उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म ‘पोस्टर बॉयज’ से किया था. उसके बाद वो ‘लैला मजनू’ में दिखी थीं. उन्होंने ‘कला’ जैसी पॉपुलर सीरीज में भी काम किया है.
तृप्ति को असली पहचान दिसंबर 2023 में रिलीज हुई रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ से मिली. इस पिक्चर में उन्होंने जोया का किरदार प्ले किया था, जिसके जरिए वो छा गईं और सोशल मीडिया पर उन्हें नेशनल क्रश का टैग मिल गया. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 917 करोड़ का कारोबार किया था.
बैड न्यूज की कमाई
बहरहाल, सैकनिल्क की मानें तो उनकी लेटेस्ट फिल्म ‘बैड न्यूज’ 6 दिन में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 40.1 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है. वहीं वर्ल्डवाइड कमाई का ये आंकड़ा 71.85 करोड़ पहुंच चुका है. इस पिक्चर का गाना तौबा-तौबा भी इन दिनों काफी ज्यादा वायरल है. इस गाने पर सोशल मीडिया पर जमकर रील्स बन रहे हैं. इस फिल्म को आनंद तिवारी ने डायरेक्ट किया है. करण जौहर, अपूर्व मेहता और अमृतपाल सिंह ने मिलकर इस पिक्चर को प्रोड्यूस किया है.