वो 5 बड़े फैक्टर, जो बार-बार साबित करते हैं ‘डंकी’ के साथ ‘सलार’ को रिलीज करके गलत कर रहे हैं प्रभास!

जो कैल्क्यूलेट ही न हो पाए, मैं ऐसा पागल लाया हूं. ‘सलार’ का ये डायलॉग चीख-चीखकर फिल्म रिलीज होने से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर ‘डंकी’ को चुनौती दे रहा है. लेकिन प्रभास के लिए ऐसा करना इतना आसान नहीं होगा, क्योंकि उनका मुकाबला बॉलीवुड के बादशाह से होने वाला है. जो पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि ये कहानी शुरू भी मैंने की थी, तो खत्म भी मैं ही करूंगा.

साल के अंत में अपनी-अपनी जॉनर की फिल्में लिए हिंदी और साउथ सिनेमा के दो मेगास्टार टकराने वाले हैं. जहां इस लड़ाई में शाहरुख खान की ‘डंकी’ पहले कदम बढ़ा रही है, तो पीछे-पीछे यानी 22 दिसंबर को ‘सलार’ भी सिनेमाघरों को हिलाने के लिए पूरी ताकत झोंकने को तैयार है.

1. 2023 रहा शाहरुख खान के नाम

जब-जब शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ की बात होगी. तब-तब ‘पठान’ और ‘जवान’ के उन आंकड़ों को भी याद किया जाएगा. जो इस साल किंग खान ने अपने नाम किए, क्योंकि ‘डंकी’ के लिए अबतक यही यूएसपी साबित हुआ है. एक साल में दो 1000 करोड़ वाली फिल्में देकर शाहरुख खान पहले ही इतिहास रच चुके हैं. रिकॉर्ड्स की तो बात ही छोड़ दीजिए, क्योंकि वो गिनते-गिनते आप भी थक जाएंगे. ‘पठान’ और ‘जवान’ बड़े आराम से 1000 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई थी. अब ‘डंकी’ के लिए भी एक्टर वही जोर आजमाते दिख रहे हैं, जो ‘सलार’ के लिए नुकसानदेह हो सकता है.

2. नॉर्थ बेल्ट पर ‘डंकी’ को मिली ज्यादा स्क्रीन्स

शाहरुख खान और प्रभास के बीच सबसे बड़ी जंग नॉर्थ इंडिया में 50-50 परसेंट स्क्रीन्स मिलने की थी. लेकिन ये बाजी शाहरुख खान के नाम रही, क्योंकि नॉर्थ बेल्ट के मल्टीप्लेक्स ने कुल शोज का 46 परसेंट पहले ही ‘डंकी’ को सौंप दिया. अब बचे थे बाकी के शोज, जो बंट गए और प्रभास की ‘सलार’ के पलड़े में सिर्फ 30 परसेंट शोज ही आ पाए.

3. साउथ में ऑडियंस बंटने से होगा नुकसान

साउथ में प्रभास की पॉपुलैरिटी का मुकाबला करना हर किसी के बस की बात नहीं है. छोटे बच्चे से लेकर बूढ़ों तक, हर किसी की जुबां पर इन दिनों ‘सलार’ और प्रभास है. लेकिन ‘जवान’ के बाद से ही शाहरुख खान ने साउथ की ऑडियंस को अपनी तरफ अट्रैक्ट किया है. बेशक प्रभास जितना फायदा ‘डंकी’ को न मिले, लेकिन आधी ऑडियंस भी बंट गई, तो नुकसान होगा.

4. राजकुमार हिरानी है ‘डंकी’ के लिए यूएसपी

शाहरुख खान की ‘डंकी’ के लिए सबसे बड़ा यूएसपी उनकी फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ही हैं. जिन्होंने अबतक 5 फिल्में दी हैं और सभी ब्लॉकबस्टर रही हैं. ऐसा ही रिकॉर्ड ‘जवान’ के डायरेक्टर के नाम भी था, जिसका फायदा भी फिल्म को हुआ था. ठीक उसी तरह राजकुमार हिरानी भी अपने रिकॉर्ड को कायम रखना चाहेंगे. अगर नॉर्थ बेल्ट और साउथ आडियंस वाले फैक्टर से प्रभास बच भी गए तो डायरेक्टर की स्ट्रैटजी से कैसे बचेंगे?

5. विदेशों में शाहरुख खान का क्रेज

वो सबसे बड़ा फैक्टर, जो किसी भी फिल्म को ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए बेहद जरूरी है. विदेशों में फैन फॉलोइंग होना. शाहरुख खान इस मामले में प्रभास से बहुत आगे है. जिस तरह ‘पठान’ और ‘जवान’ ने इंटरनेशनल मार्केट में धुआं उठाया था, ऐसे में शाहरुख की तगड़ी फैन फॉलोइंग ‘डंकी’ को ओवरसीज कलेक्शन में मददगार साबित होगी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *