6 साल बाद इस एक्टर के साथ काम करने जा रही जान्हवी कपूर, नेशनल अवॉर्ड पाने वाले डायरेक्टर बना रहे फिल्म

ईशान खट्टर ने जान्हवी कपूर के साथ फिल्म ‘धड़क’ से एक्टिंग डेब्यू किया था. उनकी पहली ही फिल्म हिट साबित हुई थी. अब वो एक बार फिर से जान्हवी कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं. 6 साल बाद दोनों धर्मा प्रोडक्शन की अगली ड्रामा फिल्म में लीड रोल में होंगे, जिसका निर्देशन नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्ममेकर नीरज घेवान करने वाले हैं. उनके साथ ‘मर्दानी 2’ में विलेन के रोल दिखे विशाल जेठवा भी फिल्म में होंगे.
बताया जा रहा है कि ये फिल्म इमोशनल ह्यूमन ड्रामा होने वाली है. अभी इसके प्री-प्रोडक्शन पर काम चल रहा है और अक्टूबर 2024 में ये फिल्म फ्लोर पर जाएगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के डायरेक्टर इस फिल्म पर पिछले 2 सालों से मेहनत से काम कर रहे हैं. इसकी स्क्रिप्टिंग भी बेहतरीन ढंग से की गई है. इस फिल्म में जान्हवी और ईशान का रोल ‘धड़क’ से एकदम अलग होगा. ये नीरज की दूसरी फीचर डायरेक्टेड फिल्म है, इससे नौ साल पहले उन्होंने विकी कौशल की फिल्म ‘मसान’ को डायरेक्ट किया था.
नीरज के ओटीटी प्रोजेक्ट्स
लेकिन नीरज ओटीटी प्रोजेक्ट्स पर लगातार काम कर रहे हैं, जिसमें ‘सेक्रेड गेम्स सीजन 2’, ‘मेड इन हेवन सीजन 2’ में उन्होंने दो एपिसोड को डायरेक्टर किया है. इसके बाद अब वो करण जौहर की फिल्म पर काम कर रहे हैं. जान्हवी कपूर की धर्मा प्रोडक्शंस के साथ ये छठी फिल्म है. इससे पहले ‘धड़क’, ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’, ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ और वरुण धवन के साथ आने वाली ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में वो काम कर चुकी हैं. ईशान की बात करें तो इस बैनर के साथ उनकी दूसरी फिल्म है.
जान्हवी कपूर-ईशान खट्टर
जान्हवी के अकमिंग प्रोजेक्ट्स में उनकी ‘उलझ’ 2 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. सुधांशु सरिया ने उनकी फिल्म को डायरेक्टर किया है. इसके अलावा उनके पास जूनियर एनटीआर की पैन-इंडिया एक्शन फिल्म ‘देवरा पार्ट 1’ भी है, जो 27 सितंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है. वहीं ईशान के पास दो नेटफ्लिक्स शो एक इंटरनेशनल सीरीज, ‘द परफेक्ट कपल’ और दूसरी रोमांटिक ड्रामा सीरीज ‘रॉयल्स’ है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *