IPL 2024: रितिका के MI के कोच बाउचर को जवाब के बाद पति रोहित की पहली प्रतिक्रिया, लिखी दिल जीत लेने वाली बात

रोहित ने तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा- हमेशा मेरे लिए खड़ी रहने वाली रितिका। फैंस इसे रितिका के बाउचर पर किए गए कमेंट से जोड़कर देख रहे हैं। उनका मानना है कि रोहित ने रितिका के बयान के समर्थन में यह पोस्ट किया है।

आईपीएल 2024 के लिए दिसंबर में हुई नीलामी से पहले मुंबई इंडियंस ने बड़ा फैसला लेते हुए रोहित शर्मा को कप्तानी से हटा दिया था। मुंबई को को पांच बार चैंपियन बनाने वाले रोहित के पद से हटने के बाद टीम के नेतृत्व का जिम्मा हार्दिक पांड्या को सौंप दिया गया। नीलामी से पहले हार्दिक को मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस से ट्रेड किया था। टीम मैनेजमेंट इस फैसले ने फैंस को निराश कर दिया। इसके बाद इस फ्रेंचाइजी की काफी आलोचना हुई थी। कुछ दिन पहले टीम के कोच मार्क बाउचर ने इस फैसले के पीछे का कारण स्पष्ट किया था। इस पर रोहित की पत्नी रितिका ने कमेंट करते हुए इसे गलत बताया था। अब रोहित ने रितिका के कमेंट के बाद पहली बार प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर रितिका के साथ एक तस्वीर साझा की है।

रोहित ने क्या पोस्ट किया?

रोहित ने तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा- हमेशा मेरे लिए खड़ी रहने वाली रितिका। फैंस इसे रितिका के बाउचर पर किए गए कमेंट से जोड़कर देख रहे हैं। उनका मानना है कि रोहित ने रितिका के बयान के समर्थन में यह पोस्ट किया है। रोहित और रितिका इस तस्वीर में किसी होटल में साथ जाते हुए दिख रहे हैं।

रोहित से क्यों छीनी गई कप्तानी?

मुंबई इंडियंस की कप्तानी से रोहित को हटाने के विषय में टीम के मुख्य कोच बाउचर ने बात की थी। उन्होंने बताया था कि टीम मैनेजमेंट की तरफ से लिया गया ये निर्णय पूरी तरह से क्रिकेटिंग फैसला था। उन्होंने कहा, ‘मेरे हिसाब से यह पूरी तरह से एक क्रिकेटिंग फैसला था। हमने हार्दिक को बतौर खिलाड़ी टीम में वापस लाने के लिए विंडो पीरियड देखा। मेरे अनुसार, मुंबई इंडियंस में यह ट्रांजिशन फेज है। ज्यादातर भारतीय लोग ये नहीं समझ पाते हैं। लोग काफी भावुक हो जाते हैं, लेकिन भावनाओं को इन सबसे दूर रखना पड़ता है। यह सिर्फ क्रिकेटिंग फैसला है और मुझे लगता है कि इससे रोहित शर्मा का बेस्ट निकल कर आएगा। उन्हें क्रीज पर जाकर रन बनाने का आनंद लेने दीजिए।’

बाउचर ने आईपीएल के ग्लैमर को बताया वजह

बाउचर ने इस फैसले के पीछे आईपीएल के गैर-क्रिकेट पक्ष को एक कारण बताया। उन्होंने इसके पीछे आईपीएल में रोहित की फैन फॉलोइंग और आईपीएल की चकाचौंध को वजह बताया है। उन्होंने कहा कि वह रोहित के कंधों पर कम जिम्मेदारियां रखना चाहते थे और पिछले कुछ सत्रों में बल्ले से अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए संघर्ष करने के बाद एक बल्लेबाज के रूप में अपने समय का आनंद लेने देना चाहते थे। बाउचर ने कहा- मेरे कहने का मतलब है कि मैंने जिन चीजों के बारे में बात की है उनमें से एक यह है कि जब आप आईपीएल में उतरते हैं तो बहुत सारी चीजें चल रही होती हैं। फोटोशूट है और फैंस रोहित को देखते ही उनमें शामिल हो जाते। ऐसे में उनका ध्यान क्रिकेट पर नहीं रह पाता। यह विज्ञापन और उस तरह के सभी चीजों को लेकर है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *