600 करोड़ की ‘कल्कि 2898 AD’ में कैसा होगा कमल हासन का रोल? हो गया खुलासा

प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म कल्कि 2898 एडी लंबे वक्त से चर्चा में बनी हुई है. इस फिल्म को देश की सबसे महंगी फिल्म बताया जा रहा है. फिल्म में साउथ और बॉलीवुड के दिग्गज सितारों का कास्ट किया गया है. फिल्म में कमल हासन भी दिखाई देने वाले हैं. पहले माना जा रहा था कि कल्कि में कमल हासन विलेन का रोल निभाएंगे. हालांकि अब कमल हासन ने खुद फिल्म में अपने रोल के बारे में बड़ा खुलासा कर दिया है.

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सुपरस्टार स्टार कमल हासन ने साफ किया कि वो कल्कि 2898 एडी में गेस्ट रोल में नज़र आएंगे. यानी फिल्म में वो मेन विलेन के तौर पर नहीं दिखेंगे बल्कि उनका रोल छोटा होने वाला है. यानी जो फैंस कमल हासन को प्रभास की फिल्म में विलेन के तौर पर देखने का ख्वाब पाले हुए थे, उनको झटका लगने वाला है.

नाग अश्विन का डायरेक्शन

कल्कि 2898 एडी का निर्देशन नाग अश्विन कर रहे हैं. इस फिल्म को नाग अश्विन ने ही लिखा है. फिल्म को अश्विनी दत्त प्रोड्यूस कर रहे हैं. इसमें संगीत देने की जिम्मेदारी संतोष नारायण को मिली है. कल्कि इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों की लिस्ट में सबसे ऊपर है. फिल्म का बजट करीब 600 करोड़ रुपये बताया जा रहा है.

पोस्टपोन होगी फिल्म

मेकर्स ने फिल्म की रिलीज़ डेट का ऐलान काफी पहले ही कर दिया था. इसे 9 मई 2024 को रिलीज़ करने का प्लान है, लेकिन लोकसभा को देखते हुए अब फिल्म के पोस्टपोन होने के कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि आधिकारिक तौर पर पोस्टपोन को लेकर अभी तक कोई अपडेट नहीं आया है.

ओटीटी डील पर फंसा पेंच

कल्कि हिंदुस्तान के इतिहास में सबसे महंगी फिल्म बताई जा रही है. ऐसे में फिल्म के ओटीटी राइट्स की कीमत भी बहुत ज्यादा हो सकती है. अमेजन प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स जैसे ओटीटी दिग्गज इसे खरीदने की कोशिश में हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो कल्कि के मेकर्स फिल्म के ओटीटी राइट्स के बदले 200 करोड़ की डिमांड कर रहे हैं. हालांकि ओटीटी वाले 150 से 170 करोड़ ही देने को तैयार हैं. ऐसे में कीमत को लेकर मामला फिलहाल फंसा हुआ है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *