7 घंटे में 58Km साइकिल चलाकर विराट कोहली को देखने पहुंचा 15 साल का बच्चा, रोहित शर्मा ने तोड़ दिया दिल!

भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले पर बारिश का साया था, जिसके वजह से पहले दिन का खेल तय समय से 1 घंटे देरी से शुरू हुआ. इसे देखने के लिए हजारों दर्शक स्टेडियम पहुंचे. इस बीच विराट कोहली का एक युवा फैन भी अपने हीरो को देखने के लिए उन्नाव से 58 किलोमीटर दूर कानपुर पहुंच गया. उसने यह सफर 7 घंटे में तय की. कार्तिकेय नाम के इस बच्चे ने बताया कि वह सुबह 4 बजे ही अपने घर से निकल गया था और 11 बजे कानपुर पहुंचा. हालांकि, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपने एक फैसले से इस बच्चे की मेहनत पर पानी फेर दिया.
9 साल में पहली बार लिया ये फैसला
भारतीय टीम चेन्नई टेस्ट में एकतरफा जीत हासिल करके सीरीज क्लीन स्वीप करने के इरादे से कानपुर पहुंची थी. इस इरादे को पूरा करने के लिए रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. 9 साल में ये पहली बार है जब टीम इंडिया के किसी कप्तान ने घरेलू टेस्ट सीरीज में टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. घने बादल छाए होने की वजह से इसका फायदा भारतीय टीम को हुआ. भारत के गेंदबाजों ने पहले सेशन में 29 रन के स्कोर पर 2 विकेट गिरा दिए. लेकिन विराट को देखने आए बच्चे का दिल टूट गया. वह विराट की बल्लेबाजी नहीं देख सका.

KING KOHLI IS AN EMOTION…!!!!!
– A 15 year old kid rode 58 Kilometres on his cycle from Unnav just to watch Virat Kohli batting. pic.twitter.com/IrhlBrA3kl
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) September 27, 2024

खराब रोशनी के कारण रुका खेल
पूरी रात बारिश होने के कारण मैदान गीला था, इसलिए कानपुर टेस्ट शुरू होने में 1 घंटे की देरी हुई. कप्तान रोहित शर्मा ने घने बादल देखते हुए टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की. बांग्लादेश की टीम ने पहले सेशन में संघर्ष किया. लेकिन लंच ब्रेक के बाद उसके बल्लेबाजों ने अच्छी बैटिंग की. बांग्लादेश की टीम ने 35 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 107 रन बना लिए हैं. खराब रोशनी के कारण फिलहाल खेल को रोक दिया गया है. वहीं बारिश की आशंका को देखते हुए पूरे मैदान को भी ढक दिया गया है.
बांग्लादेश के ओपनर शादमान इस्लाम 24 रन और कप्तान नजमुल होसैन शांतो 31 रन बनाकर आउट हो चुके हैं. वहीं दूसरे ओपनर जाकिर हसन ने बिना खाता खोले आउट हो गए. भारत की ओर से आकाशदीप ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट ले चुके हैं, जबकि रविचंद्रन अश्विन को एक सफलता मिली है. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को अभी कोई सफलता नहीं मिल सकी है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *