IPL 2024 से पहले 2 गुटों में बंटी मुंबई इंडियंस, हार्दिक को ईशान का साथ, तो रोहित शर्मा के साथ ये 2 धुरंधर

पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस इस बार अपने नए कप्तान के साथ आईपीएल 2024 में भाग लेगी. सीज़न शुरू होने से कुछ महीना पहले ही मुंबई ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटा दिया था और हार्दिक पंड्या को गुजरात टाइटंस से ट्रेड कर टीम का कप्तान घोषित कर दिया था. पंड्या के कप्तान बनते ही मुंबई के कुछ खिलाड़ियों ने नराज़गी जताई थी. माना जा रहा है कि इस बार आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस दो गुट में नज़र आने वाली है.

मुंबई इंडियंस के दो गुट!

हार्दिक पंड्या के कप्तान बनने के बाद ईशान किशन सीज़न की शुरुआत से पहले ही बड़ौदा पहुंच गए थे, जहां पर ईशान, हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या के संग आईपीएल 2024 की तैयारियों में जुटे थे. उन्होंने आईपीएल 2024 के लिए रणजी ट्रॉफी 2023-24 में भी भाग नहीं लिया था. ऐसे में फैंस ये दावा कर रहे हैं कि हार्दिक पंड्या की वजह से उन्होंने रणजी ट्रॉफी को महत्व नहीं दिया और अपना पूरा ध्यान आईपीएल पर केंद्रीत किया है.

दूसरी ओर हाल ही में बीसीसीआई की ओर से ईशान किशन को सालाना अनुबंध से बाहर कर दिया गया है. इसकी वजह बोर्ड और उनके बीच तल्ख रिश्ते हैं इसकी पुष्टि की जा चुकी है. जानकारी के अनुसार इसके अलावा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और हेडकोच राहुल द्रविड़ ने भी ईशान को बाहर रखने पर सहमति जताई.

हार्दिक से नाराज़ दिखे थे ये खिलाड़ी

कुछ महीने पहले मुंबई ने रोहित को कप्तानी से हटाने का फैसला किया था, जिसके बाद मुंबई के दो दिग्गज खिलाड़ी मैनेजमेंट के इस फैसले से नाखुश दिखे थे. हिटमैन को कप्तानी से हटाए जाने के बाद सूर्यकुमार यादव ने अपने सोशल मीडिया अकांउट पर दिल टूटने वाला इमोजी भी साझा किया था. इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने भी अपने सोशल मीडिया पर नराज़गी ज़ाहिर की थी. ज़ाहिर है कि ये दो दिग्गज खिलाड़ी हार्दिक पंड्या के कप्तान बनाए जाने से खफा दिखे थे. ऐसे में कहा जा सकता है कि मुंबई इंडियंस का दो गुट हो चुका है.

वैसे तो आईपीएल 2024 (IPL 2024)का आगाज़ 22 मार्च से शुरू हो रहा है, लेकिन मुंबई अपने अभियान की शुरुआत 24 मार्च से करेगी, जहां उसका सामना साल 2022 की विजेता गुजरात टाइटंस से होने वाला है. मुंबई को 10 साल बाद नया कप्तान मिला है, देखना दिलचस्प होगा कि पंड्या अपनी कप्तानी में मुंबई के लिए क्या कमाल दिखा पाते हैं. हालांकि पंड्या अपनी कप्तानी में आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस को चैंपियन बना चुके हैं, लेकिन मुंबई के लिए उनका सफर कैसा रहने वाला है ये आने वाला समय बताएगा?

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *