75 साल का अंधेरा खत्म, आजादी के बाद पहली बार LOC पर जगमगाए दो गांव

उत्तरी कश्मीर में स्थित नियंत्रण रेखा के पास के दो दूरदराज गांवों में 75 साल का अंधेरा आखिरकार खत्म होगया. एक ऐतिहासिक क्षण में उत्तरी कश्मीर के सीमावर्ती जिले कुपवाड़ा के केरन क्षेत्र के कुंडियां और पतरू गांव में आजादी के 75 साल बाद पहली बार बिजली पहुंची. यह प्रयास समृद्ध सीमा योजना के तहत किया गया है जिसके तहत दो 250 केवी सब स्टेशन बनाए गए हैं.

केपीडीसीएल इलेक्ट्रिक डिवीजन कुपवाड़ा द्वारा रिकॉर्ड दो महीने में यह पूरा काम किया गया. डीसी कुपवाड़ा आयुषी सूडान के अनुसार यह पूरा काम एक टीम का है जिस में केपीडीसीएल कुपवाड़ा समेत अन्य शामिल हैं. कुंडियां और पतरू निवासियों के घर जैसे ही रोशनी से जगमगा उठे, तो पूरे माहौल में खुशी और उल्लास भर गया. यहां के निवासियों ने जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया.

केरन के इतिहास में लिखा जाएगा यह दिन

गांव के एक निवासी के अनुसार यह दिन केरन के इतिहास में लिखा जायेगा क्योंकि यह यहां के निवासियों के लिए सबसे बड़ी खुशी का दिन हैं. 1947 से आजतक इनमें से किसी गांव में बिजली नहीं थी, अंधेरा था लेकिन आज उजाला हो गया और यह श्रेय एलजी प्रशासन और सभी जिला अधिकारियों को जाता है. एक अन्य निवासी के अनुसार बिजली इन गांव में पहुंचने से यहां के लोगों में खुशी की लहर दौड़ी है और वह भी इस सुविधा का लाभ अब उठा सकते हैं.

समृद्ध सीमा योजना के तहत हुआ काम

एलओसी पर रोशन हुए दो गांवों में 250 केवी सब स्टेशन बनाए गए हैं. यह सेना के प्रयासों से संभव हो सका है. बुधवार को कश्मीर की मंडलायुक्त वीके भिदुरी ने इसका उद्घाटन किया. इस मौके पर भिदुरी ने कहा कि यहां के लोगों के लिए बिजली एक सपना की तरह थ जो पूरी हो गई. इसका क्रेडिट एक इंसान नहीं ले सकता. कई कर्मचारियों और अधिकारियों की एक टीम ने पूरी मेहनत के साथ काम किया है.

कहां है केरन इलाका

केरन सीमावर्ती तहसील है जो श्रीनगर से तकरीबन 140 किमी दूर किशनगंगा तट पर स्थित है. इसे नीलम के नाम से भी जाना जाता है. यह नदी भारत पाकिस्तान के बीच एक विभाजन का प्रतीक भी है. अपनी सुंदरता के लिए जाना जाने वाला यहां केरन गांव भी है जो एक दौर में सीमा पर हो रही झड़पों की वजह से देश के बाकी हिस्सों के लिए दुर्गम था. अब यहां शांति है. इसीलिए टूरिस्ट स्पॉट के तौर पर भी ये काफी फेमस है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *