77 ATM Card और पासबुक के साथ महिला गिरफ्तार, साइबर ठगों को देती थी लोगों का डेटा

पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस कप्तान आशुतोष शेखर को गुप्त सूचना मिली थी कि सोनुआ के असंतलिया गांव में बेलमति बोदरा नामक एक महिला के द्वारा ग्रामीणों को पैसों का प्रलोभन देकर उनका पिन सहित एटीएम कार्ड और बैंक पासबुक लेकर साइबर ठगी किया जा रहा है. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर महिला को गिरफ्तार कर लिया.

झारखंड के चक्रधरपुर पुलिस ने देवघर, मधुपुर, आसनसोल और सरायकेला में साइबर ठगों की मदद करने वाली सोनुआ की एक महिला को गिरफ्तार किया है. साथ ही महिला को जेल भेज दिया है. महिला का नाम बेलमती बोदरा है, जो की सोनुआ के असंतलिया गांव के डीपासाई टोला की रहने वाली है. पुलिस ने बेलमती के घर पर छापामारी कर 77 एटीएम कार्ड समेत अन्य चीजें बरामद की है.

जानकारी के मुताबिक, पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस कप्तान आशुतोष शेखर को गुप्त सूचना मिली थी कि सोनुआ के असंतलिया गांव में बेलमति बोदरा नामक एक महिला के द्वारा ग्रामीणों को पैसों का प्रलोभन देकर उनका पिन सहित एटीएम कार्ड और बैंक पासबुक लेकर साइबर ठगी किया जा रहा है. इस सूचना पर प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक कुमार विनोद के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया ।

टीम के द्वारा जब असंतलिया स्थित बेलमति बोदरा के घर पर छापामारी कर तलाशी ली गई, तो उसके घर से अनेक बैंकों के अलग-अलग शख्स के 77 एटीएम कार्ड, 6 पासबुक, 9 चेकबुक, 6 मोबाईल, पॉकेट डायरी में लिखा हुआ सभी एटीएम कार्ड के पिन, नोट्स और अन्य कागजात बरामद किए गए.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *