|

7 ओवर, 24 रन और 4 विकेट…ग्‍लेन मैक्‍ग्रा ने दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन के जिस टिक‍ट कलेक्‍टर की मदद की, रणजी में कहर बरपा रहा वो भारतीय गेंदबाज

पंजाब और रेलवे की टीम रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के मुकाबले में आमने-सामने है. रेलवे ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए युवराज सिंह, उपेन्‍द्र यादव, मोहम्‍मद सैफ और प्रथम सिंह की फिफ्टी के दम पर पहली पारी में 345 रन बनाए. सिद्धार्थ कौल ने 81 रन पर चार विकेट लिए. रेलवे को जवाब देने उतरी पंजाब ने नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन के टिकट कलेक्‍टर के आगे घुटने टेक दिए. हिमांशु सांगवान (Himanshu Sangwan) ने खराब रोशनी के कारण मुकाबला रोके जाने से पहले तक पंजाब के चार बल्‍लेबाजों को पवेलियन भेज दिया.

हिमांशु ने 11 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट लिए. इस दौरान उन्‍होंने 4 मेडन ओवर फेंके. यानी हिमांशु ने 24 रन पर 4 विकेट महज सात ओवर में ही ले लिए. उनकी खौफनाक गेंदबाजी की मदद से रेलने ने पंजाब को 29 ओवर में 93 रन पर ही छह झटके दे दिए. हिमांशु ने प्रभसिमरन सिंह, अभिषेक शर्मा, नमन धीर और नेहल को अपना शिकार बनाया. उनका सिर्फ इस मुकाबले में ही नहीं, बल्कि फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में भी कमाल जारी है. इस मैच से पहले उनके नाम 12 फर्स्‍ट क्‍लास मैचों में 44 विकेट थे. उनकी इस सफलता में ऑस्‍ट्रेलियाई लेजेंड ग्‍लेन मैक्‍ग्रा का बहुत बड़ा हाथ रहा है.

कैंप में मैक्‍ग्रा से मुलाकात

नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन पर कभी टिकट कलेक्‍टर का काम करने वाले हिमांशु अब क्रिकेट के मैदान पर स्‍टार बल्‍लेबाजों का शिकार कर रहे हैं. उन्‍होंने 2019 में फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में डेब्‍यू किया था और अपने डेब्‍यू सीजन में उन्‍होंने मुंबई के खिलाफ 6 विकेट लिए. उन्‍होंने अजिंक्‍य रहाणे, पृथ्‍वी शॉ जैसे बल्‍लेबाजों का शिकार किया. सांगवान ने अपने डेब्‍यू सीजन के वक्‍त अपनी सफलता का क्रेडिट मैक्‍ग्रा को दिया था. 2019 में MRF पेस फाउंडेशन के एक कैंप में उनकी मुलाकात मैक्‍ग्रा से हुई थी. सांगवान उन्‍हें अपनी प्रेरणा मानते हैं. उनका कहना था कि मैक्‍ग्रा उनके वीडियो देखा करते थे और उन्‍हें बताते थे कि कहां पर सुधार की जरूरत है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *